'महबूब' से मिलने में 5 डेटिंग Apps मदद कर सकती हैं. खास बात ये है कि इन 5 डेटिंग App का इस्तेमाल सिर्फ मुसलमान ही कर सकते हैं. एक क्लिक में देखिए लिस्ट.
Trending Photos
Dating Apps for Muslim: डेटिंग Apps का इस्तेमाल ज्यादातर यूजर्स कर रहे हैं. जीवनसाथी ढूंढने के लिए ये Apps पॉपुलर हैं. खासकर युवाओं में इन Apps के यूज का क्रेज ज्यादा देखने को मिलता है. ये ऐप्स लोगों को दोस्त बनाने के साथ कई बार लाइफ पार्टनर तक तलाशने में मदद करती हैं.
कुछ Apps ऐसी हैं जिनका इस्तेमाल कोई भी कर सकता है. वहीं कुछ Apps का इस्तेमाल सिर्फ मुस्लिम लोग ही कर सकते हैं. आपको बताते हैं उन 5 Apps के बारे में जिनका इस्तेमाल सिर्फ मुस्लिम ही कर सकते हैं. उनकी धार्मिक और सांस्कृतिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए इन Apps को डिजाइन किया गया है.
Salams
इस App को मुसलमानों के लिए विशेष रूप से डिजाइन किया गया है. App की मदद से अपने जीवनसाथी की तलाश धार्मिक मान्यताओं के आधार पर की जा सकती है. ऐसे प्रोफाइल App में शो होते हैं जो आपकी धार्मिक जरूरतों के साथ सांस्कृतिक परंपराओं से मेल खाते हैं. इस App में यूजर्स का डेटा पूरी तरह से सिक्योर रहने का दावा भी किया जाता है.
Muslima
ये डेटिंग App मुसलमानों के धार्मिक और पारिवारिक मान्यताओं के आधार पर बनाया गया है. इस App में यूजर्स अपनी प्रोफाइल को कस्टमाइज कर सकते हैं. जिससे वह अपनी पसंद के मुताबिक जीवन साथी का चुनाव कर सकें.
Mashallah
जो केवल सीरियस रिश्तों की तलाश में हैं उनके लिए ये App बेहद काम का साबित हो सकता है. सबसे अच्छी मुस्लिम डेटिंग साइट में से Mashallah एप को बताया जाता है.माशाल्लाह एप की मदद से मुस्लिम सिंगल्स मीटिंग भी कर सकते हैं.
Nikah Dot com
निकाह के उद्देश्य से Nikah Dot com बनाया गया है. शादी की उम्र के युवा इस App की मदद ले सकते हैं. ये डेटिंग App मुसलमानों के धार्मिक और पारिवारिक मान्यताओं पर बेस्ड है.
Muzz
मुस्लिम Muzz ऐप पर अपनी धार्मिक मान्यताओं के मुताबिक साथी का चुनाव कर सकते हैं. इस एप का पहले नाम Muzmatch था. ये एक फेमस डेडिंग एप है जिसका इस्तेमाल मुसलमान कर सकते हैं.
ये भी पढ़िए
बार-बार AC का टेंपरेचर बढ़ाना या कम करना सही या गलत? फटाफट जान लें सच
गर्मी में फ्रिज में जम जाता है बर्फ का पहाड़? इस Trick पिघल जाएगी तुरंत, आप भी जानिए