Trending Photos
रक्षाबंधन के त्योहार को और भी खास और पर्सनल बनाने के लिए Amazon Pay ने एक नया फीचर लॉन्च किया है. अब यूजर्स डिजिटल गिफ्ट कार्ड खरीदते समय उसमें अपनी पसंद की फोटो या आर्टवर्क अपलोड कर सकते हैं. यह फीचर खासतौर पर त्योहारों को यादगार बनाने के लिए लाया गया है.
कैसे काम करता है ये नया फीचर?
अब जब आप Amazon.in पर गिफ्ट कार्ड खरीदने जाएंगे, तो आपको फोटो अपलोड करने का ऑप्शन मिलेगा.
आपको बस करना है:
1. वेबसाइट पर जाएं: amazon.in/gift-card-store
2. अपनी पसंद का गिफ्ट कार्ड डिजाइन चुनें
3. अपनी फोटो या आर्टवर्क अपलोड करें
4. अमाउंट सेलेक्ट करें
5. रिसीवर की डिटेल डालें और डिलीवरी शेड्यूल करें
इससे आपका डिजिटल गिफ्ट कार्ड दिखेगा एकदम यूनिक और पर्सनल.
रक्षाबंधन स्टोर भी हुआ लॉन्च
Amazon ने इसी के साथ अपना Raksha Bandhan Store भी लॉन्च कर दिया है. यहां आप खरीद सकते हैं:
• सुंदर राखियां
• मिठाइयां
• फैशन प्रोडक्ट्स
• इलेक्ट्रॉनिक्स
• गिफ्ट बॉक्सेस और बहुत कुछ
गिफ्टिंग के ऑप्शंस की भरमार
रक्षाबंधन के लिए Amazon ने कई तरह के गिफ्ट कार्ड्स पेश किए हैं:
• एनिमेटेड ई-गिफ्ट कार्ड्स
• प्रीमियम पैकेजिंग वाले फिजिकल गिफ्ट कार्ड्स
• बीज लगे हुए कार्ड्स, जिन्हें इस्तेमाल के बाद उगाया जा सकता है
कहां कर सकते हैं इस्तेमाल?
Amazon Pay के गिफ्ट कार्ड्स से आप Amazon.in पर 10 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स खरीद सकते हैं. इसके अलावा, Amazon 300 से ज्यादा ब्रांड्स के गिफ्ट कार्ड्स भी देता है जैसे:
• Tanishq
• BigBasket
• Zomato
• MakeMyTrip
रक्षाबंधन सेल की खास डील्स:
• OnePlus 13R स्मार्टफोन – ₹39,999
• boAt Rockerz 550 हेडफोन – ₹1,599
• Bella Vita परफ्यूम सेट – ₹499
• Forest Essentials गिफ्ट बॉक्स – ₹1,125
• Eat Better Co राखी हैम्पर – ₹349
FAQs
प्र. 1: मैं गिफ्ट कार्ड में अपनी फोटो कैसे जोड़ूं?
उत्तर: amazon.in/gift-card-store पर जाएं, डिजाइन चुनें, फोटो अपलोड करें और बाकी जानकारी भर दें.
प्र. 2: क्या ये गिफ्ट कार्ड फिजिकल फॉर्म में भी मिलते हैं?
उत्तर: हां, प्रीमियम पैकेजिंग के साथ फिजिकल गिफ्ट कार्ड्स भी उपलब्ध हैं.
प्र. 3: गिफ्ट कार्ड से क्या खरीद सकते हैं?
उत्तर: Amazon.in पर 10 करोड़ से ज्यादा प्रोडक्ट्स और 300+ ब्रांड्स के गिफ्ट कार्ड्स रिडीम किए जा सकते हैं.
प्र. 4: बीज वाला गिफ्ट कार्ड क्या है?
उत्तर: ऐसा कार्ड जिसे यूज करने के बाद मिट्टी में लगाकर पौधा उगाया जा सकता है- यह एक इको-फ्रेंडली ऑप्शन है.