Smart TV Use Tips: स्मार्ट टीवी ज्यादातर घरों में लगा हुआ है लेकिन कुछ लोग स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल करते समय दो बातों का ध्यान नहीं रखते हैं जिससे स्मार्ट टीवी में जल्दी रिपेयरिंग का खर्चा आ सकता है.
Trending Photos
Smart TV Tips: स्मार्ट टीवी (Smart TV) को इंटरनेट से कनेक्ट किया जा सकता है. आप इसमें मोबाइल या कंप्यूटर की तरह कई Apps चला सकते हैं जिसमें YouTube, Netflix, Amazon Prime और jioHotstar के साथ अन्य शामिल हैं. स्मार्ट टीवी का इस्तेमाल करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है नहीं तो स्मार्ट टीवी जल्दी खर्चा मांग सकता है.
स्मार्ट टीवी के साथ करें स्टेबलाइजर का यूज
स्मार्ट टीवी के साथ स्टेबलाइजर (Stabilizer) का इस्तेमाल करना बेहद फायदेमंद होता है, खासकर उन इलाकों में जहां वोल्टेज फ्लक्चुएशन (बिजली का उतार-चढ़ाव) ज्यादा होता है.
दरअसल, वोल्टेज कम (Low Voltage) या ज्यादा (High Voltage) होने पर टीवी को नुकसान पहुंच सकता है. स्टेबलाइजर इसे कंट्रोल करता है और सामान्य वोल्टेज देता है. इसके अलावा स्मार्ट टीवी के सर्किट बोर्ड, डिस्प्ले पैनल और पॉवर यूनिट काफी सेंसिटिव होते हैं. अचानक करंट बढ़ने से ये जल सकते हैं. स्टेबलाइजर की मदद से इन्हें जलने से रोका जा सकता है. स्थिर वोल्टेज मिलने से टीवी का परफॉर्मेंस बेहतर रहता है और वो ज्यादा समय तक ठीक चलता है. ऐसे में स्मार्ट टीवी के साथ स्टेबलाइजर का यूज जरूर करना चाहिए.
स्मार्ट टीवी को डायरेक्ट स्विच से ऑफ करने के नुकसान
स्मार्ट टीवी को डायरेक्ट स्विच (main power switch) से ऑफ करना, यानी बिना रिमोट से पावर ऑफ किए सीधे बोर्ड या स्विच से बंद कर देना, कई मामलों में नुकसानदेह हो सकता है. स्मार्ट टीवी में भी एक ऑपरेटिंग सिस्टम (जैसे Android TV) होता है. अचानक बंद करने से सिस्टम को बैकग्राउंड प्रोसेस बंद करने का टाइम नहीं मिलता, जिससे फाइलें या सेटिंग्स करप्ट हो सकती हैं.
पावर फ्लक्चुएशन से रिस्क बढ़ता है
बार-बार डायरेक्ट स्विच से बंद/चालू करने से टीवी की पावर यूनिट (SMPS) पर ज्यादा लोड आता है, जिससे वह जल्दी खराब हो सकती है. ऐसे में हमेशा स्मार्ट टीवी को पहले रिमोट से बंद करना चाहिए. उसके बाद ही डायरेक्ट स्विच से ऑफ करना चाहिए.
ये भी पढ़िए
WhatsApp पर ऑटोमैटिक साइलेंट हो जाएगी अनजान नंबर से आने वाली कॉल, जानें कैसे?
AC चलाने पर भी बिल आएगा कम; मशीन की लाइफ भी बढ़ जाएगी 2 से 3 साल! 4 बातें ना करें इग्नोर