Trending Photos
Thomson Jio QLED TV Review: अगर आप एक ऐसे स्मार्ट टीवी की तलाश में हैं जो कम कीमत में अच्छे फीचर्स दे, तो Thomson Jio 43-Inch QLED TV आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. ये टीवी भारत में हाल ही में लॉन्च किया गया है और इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि ये Jio Tele OS के साथ आने वाला पहला टीवी है. इसकी कीमत भी सिर्फ 18,999 रुपये है. हमने इसे कुछ हफ्तों तक इस्तेमाल किया और अब आपके लिए इसका आसान भाषा में पूरा रिव्यू लेकर आए हैं, जिससे आप ये तय कर सकें कि ये टीवी आपके लिए सही है या नहीं....
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
Thomson Jio 43-Inch QLED TV का डिजाइन काफी मॉडर्न और स्लीक है. इसके तीन किनारों पर बहुत ही पतले बेजल्स दिए गए हैं, जिससे इसका डिस्प्ले और भी बड़ा लगता है. नीचे की तरफ थोड़ा मोटा बेजल है, जहां Thomson की ब्रांडिंग मौजूद है. टीवी की बॉडी प्लास्टिक की बनी है, लेकिन इसकी फिनिशिंग प्रीमियम लगती है. इसे आप टेबल पर स्टैंड के साथ रख सकते हैं या वॉल माउंट भी कर सकते हैं. पीछे की तरफ कनेक्टिविटी के लिए पोर्ट्स दिए गए हैं और उनकी प्लेसमेंट सही है. इस प्राइस रेंज में डिजाइन को लेकर कोई शिकायत नहीं है.
Jio Tele OS का अनुभव
इस टीवी की सबसे खास बात है इसका Jio Tele OS. ये वही इंटरफेस है जो पहले Jio Set-top Box में देखने को मिला था, लेकिन अब इसे सीधे टीवी में इंटीग्रेट कर दिया गया है. टीवी ऑन करते ही Jio Tele का लोगो और यूजर इंटरफेस सामने आता है. सबसे पहले आपको Jio ID से लॉगिन करना होता है, जिसमें मोबाइल नंबर और OTP की जरूरत होती है. खास बात ये है कि लॉगिन को स्किप करने का कोई ऑप्शन नहीं है.
इसका इंटरफेस Xiaomi के PatchWall या Google TV की तरह दिखता है, जो देखने में आसान और इस्तेमाल में सुविधाजनक है. शुरुआत में कुछ स्लोनेस महसूस हो सकती है, लेकिन थोड़ी देर इस्तेमाल करने के बाद UI स्मूद हो जाता है. इस पर आपको 400 से ज्यादा फ्री लाइव चैनल्स मिलते हैं, जिनमें स्पोर्ट्स, न्यूज, म्यूजिक और रीजनल कंटेंट शामिल है. इन चैनल्स को होम स्क्रीन पर अलग सेक्शन में रखा गया है, जिससे ब्राउज़ करना आसान होता है.
Jio Store से आप Netflix, Prime Video, YouTube, SonyLiv जैसे ऐप्स डाउनलोड कर सकते हैं, लेकिन Apple TV ऐप इसमें नहीं मिलता. टीवी में मल्टी-लैंग्वेज वॉयस कंट्रोल है, जो अंग्रेजी में अच्छा काम करता है. हालांकि, कुछ बार UI क्रैश होते देखा गया, लेकिन उम्मीद है कि अपडेट्स से यह दिक्कतें ठीक हो जाएंगी.
डिस्प्ले और पिक्चर क्वालिटी
Thomson का यह टीवी 43 इंच के QLED पैनल के साथ आता है, जो VA टेक्नोलॉजी पर आधारित है. इसमें 4K रेजॉल्यूशन, HDR सपोर्ट और 450 निट्स की ब्राइटनेस मिलती है. कंपनी का दावा है कि यह 1.1 बिलियन कलर्स डिलीवर कर सकता है. रोजमर्रा के इस्तेमाल में पिक्चर क्वालिटी अच्छी है, कलर्स ब्राइट और शार्प दिखते हैं. व्यूइंग एंगल 45 डिग्री तक काफी अच्छा है, लेकिन बहुत साइड से देखने पर क्वालिटी थोड़ी गिर सकती है.
आपको पिक्चर सेटिंग्स को कस्टमाइज करने के लिए कुछ अच्छे ऑप्शन मिलते हैं. हालांकि, इसमें डेडिकेटेड गेम मोड या Auto Low Latency Mode (ALLM) नहीं है, जिससे गेमिंग एक्सपीरियंस थोड़ा प्रभावित हो सकता है.
परफॉर्मेंस और साउंड
इस टीवी में Amlogic प्रोसेसर दिया गया है, जो 2GB रैम और 8GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. ऐप्स के बीच स्विच करने में या स्ट्रीमिंग करते वक्त यह ठीक-ठाक परफॉर्म करता है. वॉयस कमांड में कभी-कभी लैग जरूर होता है, लेकिन ये बहुत बड़ा इशू नहीं है.
ऑडियो की बात करें तो इसमें 40W के स्टीरियो स्पीकर्स मिलते हैं, जो Dolby Digital Plus और सराउंड साउंड सपोर्ट करते हैं. साउंड की क्वालिटी औसत है – न बहुत खराब, न बहुत खास. बेहतर ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए आपको साउंडबार या एक्सटर्नल स्पीकर लगाने की जरूरत पड़ सकती है.
कनेक्टिविटी और एक्स्ट्रा फीचर्स
इसमें आपको तीन HDMI पोर्ट्स (जिसमें एक ARC सपोर्ट करता है), दो USB पोर्ट्स, एक ऑप्टिकल पोर्ट, डुअल-बैंड Wi-Fi और Bluetooth 5.0 का सपोर्ट मिलता है. HelloJio फीचर के जरिए आप 10 से ज्यादा भाषाओं में वॉयस कमांड दे सकते हैं, जो भारत जैसे देश के लिए एक अच्छा फीचर है. इसके अलावा स्क्रीन मिररिंग करना भी आसान है. रिमोट में Netflix, JioCinema, YouTube और JioHotstar जैसे ऐप्स के लिए डेडिकेटेड बटन दिए गए हैं, जिससे इस्तेमाल में आसानी होती है.
कीमत और वैल्यू फॉर मनी
18,999 रुपये की कीमत में Thomson Jio QLED TV एक बेहतरीन डील है. खासकर जब आप इसमें मिल रहे QLED डिस्प्ले, स्मार्ट फीचर्स और फ्री चैनल्स को देखें. इसके साथ तीन महीने का JioHotstar और JioSaavn और एक महीने का JioGames सब्सक्रिप्शन फ्री में मिलता है, जो इसकी वैल्यू को और बढ़ा देता है.
वर्डिक्ट: क्या खरीदना चाहिए?
अगर आप 20 हजार रुपये के बजट में एक ऐसा स्मार्ट टीवी चाहते हैं जो QLED पैनल, स्मार्ट OS, ढेर सारे फ्री चैनल्स और अच्छा परफॉर्मेंस दे, तो Thomson Jio 43-Inch QLED TV एक दमदार ऑप्शन है. इसमें कुछ खामियां जरूर हैं – जैसे ऑडियो क्वालिटी और गेमिंग फीचर्स – लेकिन इनकी भरपाई इसके शानदार डिस्प्ले और स्मार्ट फीचर्स कर देते हैं. कुल मिलाकर, यह टीवी अपने प्राइस पॉइंट पर एक “वैल्यू फॉर मनी” प्रोडक्ट है.