Thomson ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 24-इंच वाला QLED Smart TV, लाया रिमोट वाला कूलर भी
Advertisement
trendingNow12701942

Thomson ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 24-इंच वाला QLED Smart TV, लाया रिमोट वाला कूलर भी

Thomson के नए QLED स्मार्ट टीवी 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के वेरिएंट में उपलब्ध हैं. ये टीवी बेहद पतले बेजल-लेस डिजाइन में आते हैं, जो आपके घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इसके अलावा कंपनी ने कूलर भी पेश किए हैं...

 

Thomson ने लॉन्च किया दुनिया का पहला 24-इंच वाला QLED Smart TV, लाया रिमोट वाला कूलर भी

Thomson ने इंडियन मार्केट के लिए अपने नए QLED लिनक्स (Coolita 3.0) ओएस स्मार्ट टीवी और एयर कूलर लॉन्च किए हैं. खास बात यह है कि कंपनी ने दुनिया का पहला 24 इंच का स्मार्ट टीवी भी पेश किया है. Thomson के नए QLED स्मार्ट टीवी 24 इंच, 32 इंच और 40 इंच के वेरिएंट में उपलब्ध हैं. ये टीवी बेहद पतले बेजल-लेस डिजाइन में आते हैं, जो आपके घर की सुंदरता को बढ़ाते हैं. इन स्मार्ट टीवी में Linux Coolita 3.0 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है, जो शानदार परफॉर्मेंस और आसान यूजर इंटरफेस प्रदान करता है.

दुनिया का पहला 24 इंच का स्मार्ट टीवी

24-इंच मॉडल में 24W का दमदार साउंड आउटपुट मिलता है, जबकि 32-इंच और 40-इंच मॉडल में 36W का ऑडियो आउटपुट दिया गया है. इसके अलावा, लाइव चैनल्स, प्री-इंस्टॉल्ड गेम्स, स्पोर्ट्स मोड और खास YouTube Shorts मोड जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. ये टीवी वाई-फाई और Miracast सपोर्ट के साथ आते हैं, जिससे स्क्रीन मिररिंग आसान हो जाती है. स्मार्ट टीवी में कोएक्सियल कनेक्टिविटी, HDMI और USB पोर्ट्स दिए गए हैं. A35*4 प्रोसेसर पर काम करने वाले ये टीवी 2.4GHz की फ्रीक्वेंसी पर ऑपरेट होते हैं. इनमें YouTube, JioHotstar, Prime Video, Sony Liv और Zee5 जैसे ऐप्स का सपोर्ट दिया गया है.

कीमतें:

• 24 इंच (24AlphaQ001) - ₹6799
• 32 इंच (32AlphaQ019) - ₹8999
• 40 इंच (40AlphaQ060) - ₹12,999

fallback

Thomson के नए एयर कूलर लॉन्च किए

Thomson ने इस गर्मी में होम अप्लायंसेज मार्केट में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए 5 नए एयर कूलर भी लॉन्च किए हैं. इन कूलर्स में 40 लीटर से लेकर 95 लीटर तक की कैपेसिटी के मॉडल्स शामिल हैं. कंपनी ने 60 लीटर की क्षमता वाला स्मार्ट एयर कूलर भी पेश किया है, जो रिमोट कंट्रोल टेक्नोलॉजी के साथ आता है.

एयर कूलर की कीमतें:

• 40 लीटर (WM40) – ₹5699
• 55 लीटर (WM55) – ₹6799
• 60 लीटर (WM60S – स्मार्ट एयर कूलर) – ₹7499
• 75 लीटर (GD75) – ₹7499
• 95 लीटर (GD95) – ₹8999

स्मार्ट एयर कूलर के प्रमुख फीचर्स:

• रिमोट कंट्रोल टेक्नोलॉजी
• मल्टीपल स्पीड सेटिंग्स
• टायमर फंक्शन
• इन्वर्टर कम्पैटिबिलिटी
• 3D हनीकॉम्ब कूलिंग मीडिया
• ऑटो स्विंग और हैवी ड्यूटी पंप

Trending news

;