Thomson Phoenix: 10 हजार से ज्यादा Apps का सपोर्ट करने वाले 3 Smart Tv लॉन्च, जानें क्या है कीमत
Advertisement
trendingNow12740803

Thomson Phoenix: 10 हजार से ज्यादा Apps का सपोर्ट करने वाले 3 Smart Tv लॉन्च, जानें क्या है कीमत

Thomson Phoenix: 10 हजार से ज्यादा Apps का सपोर्ट करने वाले 3 Smart Tv लॉन्च हुए हैं. इनमें कई कमाल के फीचर्स देखने को मिल जाते हैं. जानिए, तीनों स्मार्ट टीवी की कीमत कितनी है?

symbolic picture
symbolic picture

Thomson Phoenix Latest Series: थॉमसन (Thomson) ने भारत में फीनिक्स सीरीज (Phoenix Series) QLED टीवी की अपनी रेंज को एक्सपेंड किया है.  कंपनी ने 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच साइज़ में तीन नए मॉडल लॉन्च किए हैं.

Phoenix सीरीज में पहले से तीन मॉडल 32-इंच, 43-इंच और 75-इंच वेरिएंट मौजूद है. नए मॉडल में यूजर्स को ज्यादा ऑप्शन देखने को मिलते हैं. इन नए लॉन्च के अलावा, थॉमसन ने फ्लिपकार्ट (Flipkart) पर स्मार्ट टीवी की अपनी मौजूदा लाइनअप पर विशेष ऑफर की भी घोषणा की है.

थॉमसन फीनिक्स स्मार्ट टीवी सीरीज की कीमत

नए थॉमसन फीनिक्स सीरीज QLED टीवी की कीमत 26,999 रुपये से शुरू होती है. सभी मॉडल्स की बात करें तो 50-इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 26,999 रुपये, 55-इंच वाले की कीमत 30,999 रुपये और 65-इंच वाले स्मार्ट टीवी की कीमत 43,999 रुपये है.

थॉमसन के ये नए स्मार्ट टीवी 4K QLED डिस्प्ले के साथ आते हैं. ये स्मार्टटीवी HDR10 और डॉल्बी डिजिटल प्लस जैसी सुपर टेक्निक से लैस हैं. ARM Cortex A55*4 प्रोसेसर और  Mali G312 GPU पर स्मार्ट टीवी काम करते हैं. नए मॉडल 2GB RAM और 16GB इंटरनल स्टोरेज के साथ मिल जाएंगे.

ऑडियो परफॉरमेंस मॉडल के हिसाब से अलग-अलग मिलेगी. थॉमसन Phoenix 50-इंच वेरिएंट में 50W का दो-स्पीकर सिस्टम है, जबकि Phoenix 55-इंच और फीनिक्स 65-इंच मॉडल 60W के चार-स्पीकर सिस्टम से लैस हैं. तीनों मॉडल डॉल्बी एटमॉस और DTS ट्रूसराउंड साउंड को सपोर्ट करते हैं, जिससे एक इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस मिलता है.

10 हजार से ज्यादा Apps का सपोर्ट

नए थॉमसन QLED टीवी एंड्रॉयड टीवी ऑपरेटिंग सिस्टम पर बेस्ड हैं. 10 हजार से ज्यादा Apps का सपोर्ट इन स्मार्ट टीवी में आपको मिलेगा. जिसमें नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो, यूट्यूब और ऐप्पल टीवी जैसे फेमस प्लेटफॉर्म शामिल हैं. टीवी में गूगल असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया गया है जो हैंड्स-फ्री नेविगेशन की सर्विस देता है. इसके अलावा 6 पिक्चर मोड टीवी में दिए गए हैं.

ये भी पढ़िए 

अर्जेंट है एक नंबर मिलाने दीजिए; कहीं चक्कर में फंसकर भलाई में ना पड़ जाएं भांटे!

ट्रेन या Metro में क्या आप करते हैं फोन चार्ज; ना करें ये भूल नहीं तो फोन हो जाएगा हैक!

Trending news

;