Majorana 1: माइक्रोसॉफ्ट की छोटी चिप गाड़ेगी बड़े झंडे! कंप्यूटिंग वर्ल्ड का बदल जाएगा नक्शा
Advertisement
trendingNow12656140

Majorana 1: माइक्रोसॉफ्ट की छोटी चिप गाड़ेगी बड़े झंडे! कंप्यूटिंग वर्ल्ड का बदल जाएगा नक्शा

Majorana 1: माइक्रोसॉफ्ट की छोटी चिप बड़े झंडे गाड़ेगी. इसे कंप्यूटिंग वर्ल्ड का नक्शा बदल जाएगा. Microsoft के CEO सत्य नडेला ने इसको लेकर जानकारी दी है. जानिए ये चिप क्या कैसे मदद करेगी.

Majorana 1: माइक्रोसॉफ्ट की छोटी चिप गाड़ेगी बड़े झंडे! कंप्यूटिंग वर्ल्ड का बदल जाएगा नक्शा

Majorana 1: कंप्यूटर सॉफ्टवेयर की दुनिया में अपनी विशेष पहचान रखने वाली कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की ओर से पहले क्वांटम चिप 'माजारोना-1' लॉन्च करने की घोषणा की गई है. माइक्रोसॉफ्ट के CEO सत्य नडेला ने इस बारे में बात कही है.

सत्य नडेला के मुताबिक इस चिप के लॉन्च होने के बाद कंप्यूटिंग की दुनिया पूरी तरह बदल जाएगी. सत्य नडेला का कहना है कि ये चिप सभी कंप्यूटर संबंधी प्रॉब्लम्स को हल करने में सक्षम होगी.

इनोवेटिव टोपोलॉजिकल कोर आर्किटेक्चर (Topological Core architecture) से निर्मित दुनिया के पहले क्वांटम चिप माजोराना (Microsoft Launched Majorana) को नडेला ने माइक्रोसॉफ्ट की 20 साल की रिसर्च का रिजल्ट बताया है.

सत्य नडेला का कहना है कि 20 साल की अथक मेहनत और खोज के बाद माइक्रोसॉफ्ट ने नए प्रॉडक्ट में सफलता हासिल ही है. जिसकी वजह से तकनीकी रिसर्च और कंप्यूटिंग में कंपनी को बड़ी छलांग लगाने मदद मिलेगी.

नडेला ने दावा किया कि इस टेक्नोलॉजिक्ल ब्रेकथ्रू से न्यू मैटीरियल्स और टोपोकंडक्टर के निर्माण में प्रोग्रेस मिलेगी. जिसके बाद क्वांटम कंप्यूटर्स का निर्माण करने में ज्यादा समस्या नहीं होगी. साथ ही दशकों के बजाए सालों में ही बड़े पैमाने पर इंडस्ट्रियल प्रॉबल्म्स से निपटाना संभव हो सकता है. 

इस बारे में जानकारी सत्य नडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए दी. X पर उन्होंने लिखा,'करीब 20 साल की मेहनत के बाद हमने पूरी तरह एक नई तरह की चिप को तैयार किया है, मैटीरियल्स के नए वर्ग को अनलॉक किया है, जो कंप्यूटिंग में बदलाव लाने में सक्षम होगी. हमारा मानना है कि यह ब्रेकथ्रू हमें पूरी तरह अर्थपूर्ण क्वांटम कंप्यूटर बनाने में मदद देगा. जैसा कुछ लोग सोच रहे थे इसमें दशकों का नहीं अब सालों की ही समय लगेगा.'

क्या है माजोराना-1 चिप?

बता दें कि माजोराना-1 (Majorana 1) एक क्वांटम कंप्यूटिंग चिप है.10 लाख क्यूबिट तक के स्केल वाले क्वांटम कंप्यूटर सिस्टम्स को इसकी मदद से तैयार किया जा सकता है.  क्यूबिट्स (Qubits) आधारभूत कंपोनेंट क्वांटम कंप्यूटिंग में होता है. नडेला की माने तो यह एडवांस्ड सिस्टम उन सभी समस्याओं से आसानी से निपट सकता है, जो मौजूदा कंप्यूटर मिलकर भी सोल्व नहीं कर पाते.

ये भी पढ़िए 

एप स्टोर से 'उड़न छू' हुए 1 लाख से ज्यादा Apps! कंपनी बताई ये बड़ी वजह

5 बातों का ध्यान नहीं रखा तो 'सीक्रेट डेटा' पर सेंध लगा देंगे हैकर! बिना देर किए तुरंत करें ये काम

 

Trending news

;