घर में किस दीवार पर लगवाना चाहिए LED TV? जान लें हकीकत, बचेंगे आपके पैसे
Advertisement
trendingNow12702422

घर में किस दीवार पर लगवाना चाहिए LED TV? जान लें हकीकत, बचेंगे आपके पैसे

Where to Fix LED TV: क्या आपको मालूम है कि एलईडी टीवी को किस दीवार पर लगवाना चाहिए. अगर आप गलत दीवार पर टीवी फिक्स कराते हैं तो वह खराब हो सकता है. फिर टीवी को ठीक कराने में आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए आपको एलईडी टीवी फिक्स कराने के लिए सही दीवार के बारे में बताते हैं. 

घर में किस दीवार पर लगवाना चाहिए LED TV? जान लें हकीकत, बचेंगे आपके पैसे

LED TV Right Place: एलईडी टीवी का इस्तेमाल ज्यादातर घरों में किया जाता है. यह पुराने टीवी की तुलना में पतला और हल्का होता है, जिससे इसे एक जगह से दूसरी जगह ले जाना आसान हो जाता है. साथ ही आज के समय आने वाले स्मार्ट टीवी की पिक्चर क्वालिटी काफी बढ़िया होती है. बड़ी स्क्रीन और अच्छी पिक्चर क्वालिटी से रंग काफी उभर कर आते हैं, जिससे टीवी देखने का एक्सपीरियंस मजेदार होता है. लेकिन, क्या आपको मालूम है कि एलईडी टीवी को किस दीवार पर लगवाना चाहिए. अगर आप गलत दीवार पर टीवी फिक्स कराते हैं तो वह खराब हो सकता है. फिर टीवी को ठीक कराने में आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. आइए आपको एलईडी टीवी फिक्स कराने के लिए सही दीवार के बारे में बताते हैं. 

एलईटी टीवी को आप दीवार पर लगा सकते हैं और टेबल पर भी रख सकते हैं. एलईटी टीवी के साथ स्टैंड आते हैं, जिससे आप टीवी को किसी टेबल पर रख सकते हैं. आमतौर पर लोग टीवी को दीवार पर फिक्स कराना पसंद करते हैं. इससे एक तो जगह बचती है और कमरे का लुक भी अच्छा होता है. 

यह भी पढ़ें - Apple Vision Pro हुआ और भी स्मार्ट, नए अपडेट के साथ मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स

इस दीवार पर कभी न लगाएं LED TV

अगर आप दीवार पर लगवाते हैं तो आपको ऐसा दीवार का चुनाव करना चाहिए जिस पर नमी या सीलन न हो. क्योंकि नमी या सीलन की वजह से टीवी के अंदर पानी घुस सकता है, जिससे शॉर्ट सर्किट होने और टीवी के खराब होने का खतरा होता है. नमी की वजह से टीवी के अंदरूनी हिस्सों में जंग भी लग सकती है. इसके साथ ही नमी की वजह से टीवी को दीवार पर फिक्स करने वाले पेंच ढीले हो सकते हैं, जिससे टीवी गिर सकती है. 

यह भी पढ़ें - WhatsApp की बड़ी कार्रवाई, फरवरी में बंद किए 97 लाख से ज्यादा अकाउंट

LED TV लगवाते समय इन बातों का रखें ध्यान 

सूखी और मजबूत दीवार - टीवी को हमेशा सूखी और मजबूत दीवार पर लगाएं. नमी या सीलन वाली दीवारों पर टीवी लगाने से यह खराब हो सकता है. 
रोशनी - टीवी को ऐसी जगह पर लगाएं जहां स्क्रीन पर सीधी धूप या तेज रोशनी न पड़े. इससे स्क्रीन पर चमक कम होगी और आपको बेहतर व्यू मिलेगा. 
जमीन से ऊंचाई - टीवी को ऐसी ऊंचाई पर लगाएं जहां से आपको आराम से दिख सके. आमतौर पर टीवी को जमीन से लगभग 42 इंच की ऊंचाई पर लगाना सही माना जाता है.
हवा का फ्लो - टीवी को ऐसी जगह पर लगाएं जहां हवा का फ्लो अच्छा हो ताकि टीवी ज्यादा गरम न हो. 
दीवार से दूरी - टीवी को दीवार से थोड़ी दूरी पर लगाए, जिससे टीवी के पीछे की केबल और वेंटिलेशन के लिए पर्याप्त जगह रहे. 

Trending news

;