Best places for newly married couple: अगर आपकी नई नई शाद हुई है और आप अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना रहें हैं तो ये जगहें आपके लिए बेहतरीन हो सकती हैं. इन जगहों पर आप हनीमून के लिए भी जा सकते हैं. इन खूबसूरत जगहों की सुंदरता आपके सफर को और भी यादगार बना देगी. आइए इन खूबसूरत और शानदार जगहों के बारे में जानते हैं...
Trending Photos
Best places for newly married couple: बरसात का सुहाना मौसम अपने लव वन के साथ घूमने के लिए एकदम बेस्ट होता है. मानसून के रिमझिम बारिश में पार्टनर का साथ मूड को भी एकदम रोमांटिक बना देता है. ऐसे में आप भी अपने पार्टनर के साथ कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल में खूबसूरत हिल स्टेशन और बीच के बारे में बता रहें हैं. यहां की खूबसूरती और शानदार नजारे आपका दिल जीत लेंगी. यहां आप अगर एक बार आ गए तो हर छुट्टियों में यहीं आने का मन करेगा. वहीं अगर आपकी नई नई शादी हुई हो तो आप अपने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ यहां हनीमून के लिए भी आ सकते हैं. ये जगहें न्यू मैरिड कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं. यहां के सुहाने मौसम और ठंडी हवाएं आपको बहुत पसन्द आएंगी.
मनाली
हिमाचल प्रदेश के गोद में बस हुआ मनाली बेहद खूबसूरत और हसीन जगह है. यहां बर्फ से ढकी चोटियां, हरी-भरी वादियां और एडवेंचर स्पोर्ट्स को बहुत पसंद आएंगे. यह जगह कपल्स के लिए एकदम परफेक्ट हैं. यहां के झील झरने और सुहावना मौसम आपको अंदर से खुश कर देगा. यह जगह हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट है. वहीं आप यहां मस्त फोटोज भी खींच सकते हैं.
शिमला
शिमला भी हिमाचल प्रदेश में ही स्थित है. यह जगह अपनी पुरानी औपनिवेशिक वास्तुकला और सुंदर नजारों के लिए फेमस है. यह जगह कपल्स के लिए सबसे शानदार है. यहां की ऊंची पगड़ियां और खूबसूरत मौसम आपका दिल छू लेंगे. ठंडे और सुहावने मौसम का व्यू आपको बार बार यहीं खींच लाएगा. नए जोड़ों के लिए तो यह जगह किसी जन्नत से कम नहीं है. यह जगह ट्रेकिंग लवर्स के लिए भी एकदम परफेक्ट है.
ऊटी
अगर आप शिमला मनाली जैसी जगहें घूम चुके हैं तो आप साउथ में बसे हुए शानदार हिल स्टेशन को एक्सप्लोर कर सकते हैं. ऊटी दक्षिण भारत के तमिलनाडु में बसा हुआ है. यह हिल स्टेशन अपने चाय बागानों और ठंडे मौसम के लिए मशहूर है. यहां की हरियाली टूरिस्टों का मन मोह लेती है. यह जगह भी हनीमून के लिए एकदम परफेक्ट है. यहां का खूबसूरत नजारा आप अपने आंखों से भूला ही नहीं पाएंगे. वहीं बरसात के मौसम में भी यहां बहुत शानदार व्यूज दिखते हैं.
गोवा
बीच के मामले में यह भारत का सबसे प्रसिद्ध बीच डेस्टिनेशन है. यहां जाने का सपना हर किसी का होगा है. यह जगह नाइटलाइफ, सुंदर समुद्र तट और वाटर स्पोर्ट्स के लिए ही फेमस है. यह जगह इंडिया में हनीमून डेस्टिनेशन के तौर पर फेमस है. यहां घूमने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी टूरिस्ट आते हैं. यहां का खूबसूरत नजारा हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित कर लेता है.
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
अंडमान और निकोबार हनीमून डेस्टिनेशन के लिए एकदम परफेक्ट है. यह साफ-सुथरे पानी, सफेद रेत और शानदार कोरल रीफ के लिए ही जाने जाते हैं. यहां आप अपने पार्टनर के साथ एकदम इंजॉय कर सकते हैं. यहां का खूबसूरत और हसीन व्यू आपको बहुत ज्यादा पसंद आएंगे. यहां घूमने के लिए कई और टूरिस्ट प्लेस भी मौजूद है.