हड्डियों से आने लगेगी कट-कट की आवाज तब घूमोगे क्या? जवानी में ही कर लें ट्रैकिंग वाली जगहों पर विजिट
Advertisement
trendingNow12867464

हड्डियों से आने लगेगी कट-कट की आवाज तब घूमोगे क्या? जवानी में ही कर लें ट्रैकिंग वाली जगहों पर विजिट

Best trekking routes in India: घूमने के लिए जवानी सबसे बेस्ट है. इस उम्र में शरीर भी ज्यादातर फिट ही रहता है. ऐसे में एडवेंचर एक्टिविटीज करने में भी कोई खास दिक्कत नहीं है. हालांकि जैसै-जैसे उम्र बढ़ने लगती है, वैसे ही वैसे हड्ड्यां भी कमजोर होने लगती हैं. इसके चलते ट्रेकिंग जैसी एक्टिविटीज करना काफी मुश्किल होता है. 

हड्डियों से आने लगेगी कट-कट की आवाज तब घूमोगे क्या? जवानी में ही कर लें ट्रैकिंग वाली जगहों पर विजिट

Best trekking places in India: अगर आप सोचते हैं कि घूमने की कोई उम्र नहीं होती जब मन करे तब निकल पड़ो. तो आपका ये सोचना गलत हो सकता है, क्योंकि जैसे जैसे उम्र बढ़ती है तो वैसे ही वैसे शरीर भी ज्यादा फुर्तीला नहीं रहता है. बुढ़ापे में हड्डियों से कट-कट की आवाज आने लगेगी. ऐसे में आप जितना हो सके जवानी में ही घूम लें. वैसे भी ट्रैकिंग के लिए तो आपके अंदर फुर्ती होनी जरूरी है. इसलिए जवानी में ही कुछ खूबसूरत और ट्रेकिंग वाली जगहों पर घूमने का प्लान बना लें. 

हम्पटा पास ट्रेक, हिमाचल
जवानी में ट्रेकिंग के लिए हिमाचल प्रदेश का हम्पटा पास ट्रेक जबरदस्त है. दरअसल ये ट्रेक कुल 35 किमी का है. यह ट्रेकिंग कुल्लू घाटी के गांव हम्पटा से शुरू होती है. जहां ये लाहौल और स्पीति घाटी के चटरू पर खत्म होती है. इस दौरान आप नाइट कैंपिग का भी मजा ले सकते हैं. जब आप इस रास्ते पर ट्रैकिंग के लिए जाएंगे तो आपको बर्फ के ढके पहाड़ मिलेंगे. इसके साथ ही फूलों के मैदान और साफ पानी की बहती धाराएं मिलेंगी. 

राजमाची किला ट्रेक, महाराष्ट्र
ट्रेकिंग के लिए तो महाराष्ट्र का राजमाची किला ट्रेक भी जबरदस्त है. दरअसल इस प्रदेश में आपको ट्रेकिंग के लिए कई बेस्ट जगहें मिल जाएंगी. हालांकि यह ट्रेक काफी जबरदस्त है. ये ट्रेक करीब 14 किमी का है. ट्रेकिंग के दौरान आपको कई घने जंगल भी रास्ते में मिलेंगे, जो आपकी एक्टिविटी को खास बना देंगे. 

जोंगरी ट्रैक
घूमने और एडवेंचर एक्टिविटीज के लिए जोंगरी ट्रैक काफी जबरदस्त है. दरअसल यह भारत के सबसे फेमस ट्रैक में शामिल है. करीब 21 किमी के इस ट्रेक के नजारे काफी जबरदस्त हैं. यहां ट्रेकिंग के दौरान आपको कंचनजंगा के खूबसूरत नजारे देखने को मिल जाएंगे. वहीं यहां आपको मौसम साफ होने पर हिमालय पर्वत सफेद दूध जैसा दिखाई देगा. यहां के हर एक नजारे में आपको जबरदस्त चमक मिलेगी. 

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;