सिर्फ हिल स्टेशन नहीं यहां भी घूमना पसंद करते हैं युवा, लगातार बदल रहा Gen Z का ट्रैवल टेस्ट
Advertisement
trendingNow12863702

सिर्फ हिल स्टेशन नहीं यहां भी घूमना पसंद करते हैं युवा, लगातार बदल रहा Gen Z का ट्रैवल टेस्ट

Best places for youth: युवा सिर्फ हिल स्टेशनों पर घूमना पसंद करते हैं, ऐसा नहीं है. दरअसल आज का यूथ इतिहास को भी जानना चाहता है. वर्तमान में युवाओं को देश की संस्कृति के बारे में भी जानना है. हालांकि उन्हें पार्टी और मौज मस्ती वाली जगहें भी काफी पसंद हैं. 

 

सिर्फ हिल स्टेशन नहीं यहां भी घूमना पसंद करते हैं युवा, लगातार बदल रहा Gen Z का ट्रैवल टेस्ट

Best places for Gen Z: यूथ के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म काफी महत्वपूर्ण हैं. आज का युवा सोशल मीडिया से फेमस भी हो रहा है. वहीं घूमने के शौकीन Gen Z इंस्टाग्राम पर ऐसी रील्स भी देखना पसंद करते हैं, जो ट्रैवल से जुड़ी हों. जहां अब युवा सिर्फ हिल स्टेशनों पर घूमने तक सीमित नहीं रह गया है. कई ऐतिहासिक और सांस्कृतिक जगहों को भी घूमने के लिए युवा काफी पसंद करते हैं. बता दें कि भारत में कई ऐसी जगहें हैं, जो घूमने के लिहाज से हर तरह से खूबसूरत हैं. यहां वे सिर्फ घूमने नहीं जाते, बल्कि अलग-अलग तरह के अनुभव लेना चाहते हैं.

एडवेंचर और नेचर से भरपूर जगहें
युवाओं को घूमने के लिए एडवेंचर और नेचर से भरपूर जगहें काफी पसंद हैं. जहां घूमने के दौरान वे कई एडवेंचर एक्टिविटीज भी करते हैं. यही कारण है कि उनकी लिस्ट में लेह-लद्दाख और स्पीति घाटी जैसी कई जगहें शामिल हैं. यहां यूथ बाइक ट्रिप, रिवर राफ्टिंग के साथ ही खूबसूरत घाटियों के नजारे देखना पसंद करते हैं. 

पार्टी और रिलैक्स करने की जगहें
घूमने के लिए आजकल के यूथ को घूमने के साथ-साथ दोस्तों के साथ पार्टी करना और मौज-मस्ती करना भी काफी पसंद है. इसलिए गोवा जैसी कई खूबसूरत जगहों पर युवा जमकर विजिट करते हैं. बता दें कि ये एक क्लासिक डेस्टिनेशन है. गोवा के खूबसूरत बीच, वाटर स्पोर्ट्स और शानदार नाइटलाइफ आकर्षण का केंद्र रही है. साथ ही पुडुचेरी भी शांत बीच और ट्रेंडी कैफे के लिए फेमस है. 

सांस्कृतिक और शहरी अनुभव
Gen Z घूमने के लिए नेचर और एडवेंचर तक सीमित नहीं है, बल्कि वह शहर की संस्कृति और लाइफस्टाइल को भी एक्सप्लोर करना भी काफी पसंद करते हैं. इसके लिए वह वाराणसी और जयपुर के अलावा कर्नाटक के हम्पी जैसे ऐतिहासिक और सांस्कृतिक शहरों में घूमना पसंद करते हैं. 

ग्रामीण अनुभव
घूमने के लिए युवाओं को अब गांव भी काफी पसंद हैं. वे पुरानी संस्कृति और परंपराओं को देखना चाहते हैं. इसलिए उनके लिए गांव भी घूमने के लिए काफी खास हो गए हैं. हिल स्टेशनों पर घूमने के दौरान भी वे कई खूबसूरत गांवों की विजिट का प्लान बनाते हैं.

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;