मॉनसून में घूमना ना भूलें भारत के सबसे ऊंचे 5 वॉटरफॉल्स, वरना साल भर होगा पछतावा!
Advertisement
trendingNow12863769

मॉनसून में घूमना ना भूलें भारत के सबसे ऊंचे 5 वॉटरफॉल्स, वरना साल भर होगा पछतावा!

Highest waterfall in India: बारिश के मौसम में हिल स्टेशनों की हरियाली काफी बढ़ जाती है. इसलिए काफी तादाद में लोग घूमने के लिए हिल स्टेशनों पर घूमने का प्लान बनाते हैं. हालांकि इस मॉनसून आप देश के सबसे बड़े वॉटरफॉल्स घूमना ना भूलें, नहीं तो आपको इसका जिंदगीभर पछतावा होगा.

मॉनसून में घूमना ना भूलें भारत के सबसे ऊंचे 5 वॉटरफॉल्स, वरना साल भर होगा पछतावा!

5 highest waterfall in India: मॉनसून में अगर आप देश की सबसे खूबसूरत जगहों पर घूमना चाहते हैं तो वॉटरफॉल्स को अपनी लिस्ट में शामिल कर लें. दरअसल बारिश में घूमने के लिए हिल स्टेशन तो अच्छा विकल्प होते ही हैं, लेकिन जो मजा वॉटरफॉल्स देखने में है, वो मॉनसून में कहीं और शायद ही मिल पाएगा. इसलिए हम आपको देश के 5 सबसे ऊंचे और बड़े वॉटरफाल्स के बारे में बताएंगे, जहां घूमना आपके लिए काफी यादगार और खूबसूरत लम्हा हो सकता है. इनके आस-पास की प्राकृतिक खूबसूरती भी आपको खूब अट्रैक्ट करेगी. 

कुंचिकल वॉटरफॉल
इस मौसम में कुंचिकल वॉटरफॉल जरूर घूमें. ये भारत का सबसे ऊंचा वॉटरफॉल है. बता दें कि यह करीब 455 मीटर ऊंचा है. यह कर्नाटक के शिमोगा जिला में स्थित है. यहां घूमने के दौरान आपको खूब मजा आएगा. जब काफी ऊंचाई से पानी गिरता है तो नजारा एकदम स्वर्ग जैसा खूबसूरत लगने लगता है. इसलिए इस मॉनसून आप इस वॉटरफॉल पर घूमने का प्लान बना सकते हैं. 

बरेहीपानी​ वॉटरफॉल
भारत के दूसरे सबसे ऊंचे वॉटरफॉल की बात करें तो ये बरेहीपानी वॉटरफॉल है, जो ओडिशा के मयूरभंज जिला में है. इसकी ऊंचाई 399 मीटर है. यहां घूमने के लिए आस-पास कई खूबसूरत जगहें भी मिल जाएंगी. साथ ही आप यहां की प्राकृतिक खूबसूरती के कायल हो जाएंगे. यह वॉटरफॉल सिमलीपाल नेशनल पार्क में है और दो चरणों में गिरता है.

नोहकलिकाई वॉटरफॉल
बारिश के इस खूबसूरत मौसम में आप नोहकलिकाई वॉटरफॉल की विजिट का भी प्लान बना सकते हैं. दरअसल ये भारत का सबसे ऊंचा 'प्लंज' प्रकार का वॉटरफॉल है, जो मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स में चेरापूंजी के पास स्थित है. यहां की नेचुरल ब्यूटी आपको मंत्रमुग्ध कर सकती है. आपको यहां घूमने के लिए भी आस-पास कई खूबसूरत जगहें मिल जाएंगी. 

नोह्संगिथियांग वॉटरफॉल
भारत में घूमने के लिए नोह्संगिथियांग वॉटरफॉल काफी खास है. दरअसल इसकी गिनती भी देश के सबसे ऊंचे वॉटरफॉल्स में होती है.  315 मीटर ऊंचा ये वॉटरफॉल मेघालय में ही स्थित है. इस खूबसूरत झरने को सेवन सिस्टर्स वाटरफॉल भी कहा जाता है. दरअसल ये सात खंडों में गिरता है. 

दूधसागर वॉटरफॉल
गोवा-कर्नाटक सीमा पर मौजूद दूधसागर वॉटरफॉल को तो हर कोई जानता होगा. यह काफी फेमस वॉटरफॉल है. करीब 310 मीटर ऊंचाई वाले इस झरने को देखने के लिए तो बड़ी दूर-दूर से लोग आते हैं. दरअसल मंडोवी नदी पर स्थित यह वॉटरफॉल सफेद, दूध जैसी धारा के चलते दुनियाभर में फेमस है. 

About the Author
author img
ललित किशोर

ट्रैवल और वायरल स्टोरीज करते हैं. इन्हें स्पोर्ट्स, लाइफस्टाइल, एजुकेशन और पॉलिटिकल विषयों पर भी लिखने का अनुभव है. पत्रकारिता की पढ़ाई इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पूरी की है. भारत स्काउट्स ए...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;