Early humans in India: क्या आप ये जानते हैं कि भारत में कौन सी जगहों पर सबसे पहले इंसान रहते थे? अगर आप नहीं जानते तो हम आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जो आज भी आदिमानव के जीवन को दर्शाती हैं. जहां यह भी दावा किया जाता है कि इन्हीं जगहों पर सबसे पहले इंसान आए थे.
Trending Photos
Humans in India: अगर आप इतिहास और घूमने-फिरने के शौकीन हैं, तो आपको एक जानकारी जरूर होनी चाहिए. दरअसल भारत में सबसे पहले इंसान किस जगह आए थे, इसके बारे में आपको कुछ जानकारियां आपको देश की कई जगहों पर मिल सकती हैं. आज भी वो जगहें मौजूद हैं, जहां भारत में सबसे पहले इंसान आए थे. इन जगहों पर घूमते हुए आप ना सिर्फ वहां की खूबसूरती का नजारा देख सकते हैं, बल्कि ऐतिहासिकता को भी देख सकते हैं. यहां आप देख सकेंगे कि आदिमानव कैसे रहते थे. उनकी संस्कृति कैसी रही होगी. यह जगहे लाखों साल पुरानी बताई जाती हैं. कई ऐसे प्रमाण भी मिले हैं, जो यह दावा करते हैं कि इन जगहों पर लाखों साल पहले आदिमानव रहते थे.
अत्तिरामपक्कम, तमिलनाडु
भारत के तमिलनाडु राज्य की अत्तिरामपक्कम जगह भारत की सबसे पुरानी पुरातात्विक जगहों में से एक मानी जाती है. बताया जाता है कि यहां से करीब 15 लाख साल पुराने औजार मिले हैं. माना जाता है कि ये औजार 'होमो इरेक्टस' या उनसे संबंधित इंसान ने इस्तेमाल किए होंगे. वहीं यहां के बारे में यह भी बताया जाता है कि इस क्षेत्र में खुदाई के दौरान हाथ की कुल्हाड़ियां और क्लीवर जैसे अचुलियन औजार भी मिले हैं. यह जगह बताती है कि दक्षिण भारत में भी बहुत पहले से ही इंसानी सभ्यता मौजूद थी.
धोलावीरा, गुजरात
गुजरात को भी इंसानी सभ्यता के लिए सबसे पुरानी जगहों में से एक माना जाता है. दरअसल कच्छ के रण में स्थित धोलावीरा जगह सिंधु घाटी सभ्यता से जुड़ी हुई है और इसे यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल भी घोषित किया है. भले ही यह भीमबेटका जितनी पुरानी न हो, लेकिन 4600 साल पहले के इस शहर में शहरी जीवन की बेहतरीन मिसाल देखने को मिलती है. यहां पानी के अच्छे इंतजाम और एडवांस शहरी बसावट के सबूत मिले हैं. दरअसल ये शहर 2600-1900 ईसा पूर्व के दौरान प्रमुख रूप से अस्तित्व में आया था. यहां की बावड़ियां और जालीदार सड़कें आपको सोचने पर मजबूर कर देंगी कि ये इंसान कितने एडवांस हो चुके थे. वहीं यहां मुहरें, मिट्टी के बर्तन भी पुरातात्विक खोजें के दौरान मिली हैं.
FAQS
Q- भारत में कितने साल पहले बसे थे इंसान?
Ans- भारत में लाखों साल पहले इंसानों के बसने के सबूत मिलें हैं.
Q- भारत में सबसे पहले कहां बसे थे इंसान?
Ans- इंसानों के भारत में सबसे पहले बसने की कई जगहें हैं. इनमें अट्टिरामपक्कम और धोलावीरा भी शामिल हैं.
Q- तमिलनाडु की किस जगह लाखों साल पहले के औजार मिले हैं?
Ans- अत्तिरामपक्कम