Famous South India Destinations: दक्षिण भारत अपने इतिहास और संस्कृति के लिए फेमस है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती भी काफी जबरदस्त है. ऐसे में अगर आप इतिहास में रुचि रखते हैं और यहां की संस्कृति को जानना चाहते हैं तो आपके लिए 4 जगहें बेहद खास हो सकती हैं.
Trending Photos
South India Historical Places: साउथ इंडिया घूमने के लिहाज से काफी खूबसूरत माना जाता है. यहां घूमने वाले टूरिस्ट नजारों को देखकर काफी मंत्रमुग्ध हो जाते हैं. दरअसल यहां सिर्फ प्राकृतिक खूबसूरती से भरपूर ही नहीं बल्कि कई ऐतिहासिक जगहें भी मौजूद है, जो टूरिस्ट को इतिहास से भी परिचित कराती हैं. ऐसे में अगर आप दक्षिण भारत की संस्कृति और इतिहास को जानना चाहते हैं तो यहां की ये 4 जगह जरूर घूमें. इन जगहों पर आपको आज भी कई पुरानी और ऐतिहासिक चीजें मिलेंगी, जो आपको इतिहास से परिचित कराएंगी.
हम्पी
कर्नाटक का हम्पी शहर काफी खूबसूरत है. दरअसल यह एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जो अपने शानदार खंडहरों और प्राचीन मंदिरों के लिए फेमस है. यहां के खंडहर आपको 14वीं-16वीं शताब्दी के विजयनगर साम्राज्य के गौरवशाली इतिहास की याद दिलाएंगे. यहां घूमने के लिए विरुपाक्ष मंदिर, विजय विट्ठल मंदिर और हेमकुटा पहाड़ी के मंदिर आकर्षण के केंद्र हैं.
महाबलीपुरम
ऐतिहासिक दृष्टि से तमिलनाडु का महाबलीपुरम भी बेस्ट है. बता दें कि यह भी एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, जो अपने कठिन आर्किटेक्चर वाले मंदिरों और रॉक-कट गुफाओं के लिए फेमस है. यहां पंच रथ और अर्जुन की तपस्या जैसी जगहें देखने लायक हैं. यहां घूमकर आप कई ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानकारी ले पाएंगे. इतिहास की दृष्टि से यह जगह काफी खास है.
मैसूर
कर्नाटक का मैसूर अपने महलों के शहर के रूप में जाना जाता है. यहां का मैसूर पैलेस वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है, यहाँ का सबसे बड़ा आर्किटेक्चर का जबरदस्त उदाहरण है. इसके अलावा आप चामुंडी हिल्स और जगनमोहन पैलेस जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं.
तंजावुर
तमिलनाडु की तंजावुर चोल साम्राज्य की प्राचीन राजधानी था. यहां का बृहदेश्वर मंदिर, जो एक यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल है, अपनी भव्यता और वास्तुकला के लिए आज भी फेमस है. यहां आपको इतिहास से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारियां मिल जाएंगी.