इस देश में अब म्यूजिक फेस्टिवल में शादी कर सकेंगे नौजवान, बस 10 मिनट में होगा शादी का रजिस्ट्रेशन
Advertisement
trendingNow12851436

इस देश में अब म्यूजिक फेस्टिवल में शादी कर सकेंगे नौजवान, बस 10 मिनट में होगा शादी का रजिस्ट्रेशन

China News: चीन अजब गजब फैसलों के लिए मशहूर है. MUSIC FESTIVAL में शादी करने की अनुमति के पीछे दो वजह हैं. पहली है चीन में शादियों की दर में कमी आना और दूसरी है चीन के नौजवानों में MUSIC FESTIVAL का बढ़ता क्रेज. सबसे पहले आपको शादी से जुड़ी वो समस्या समझनी चाहिए, जिसका सामना चीन का समाज कर रहा है.

इस देश में अब म्यूजिक फेस्टिवल में शादी कर सकेंगे नौजवान, बस 10 मिनट में होगा शादी का रजिस्ट्रेशन

China News: आजकल हर चीज़ INSTANT होने का जमाना आ गया है. खाने के लिए INSTANT NOODLES हैं. आर्थिक जरूरतों के लिए INSTANT LOANS हैं. घूमने फिरने के लिए INSTANT TOUR PACKAGES हैं. और इसी तर्ज पर अब हो रही है INSTANT MARRIAGE. यानी फौरन शादी। चीन में चट मंगनी, पट ब्याह वाला मॉडल लॉन्च हो चुका है. इस मॉडल के तहत सिर्फ 10 मिनट में शादी कराई जा रही है.

चीन में सरकार ने शादियों को लेकर एक नया नियम लागू किया है. इस नियम के तहत शादी की इच्छा रखने वाले लड़के और लड़कियां अब MUSIC FESTIVAL में भी शादी कर सकते हैं. यानी MUSIC FESTIVAL की मौज मस्ती के बीच ही शादी के बंधन में बंधने की सुविधा दे दी गई है. ऐसी शादियों के पंजीकरण में भी सिर्फ 10 मिनट का समय लगेगा.

बस 10 मिनट में शादी

दंपति को MUSIC FESTIVAL के बाद शहर के रजिस्ट्रार के पास जाना होगा और सिर्फ 10 मिनट में उन्हें शादी के पंजीकरण का सर्टिफिकेट मिल जाएगा. आप ये भी कह सकते हैं कि जिनपिंग सरकार 2 मिनट में चाइनीज नूडल्स की तर्ज पर 10 मिनट में शादी करा रही है.

चीन अपने अजब गजब फैसलों के लिए मशहूर है. लेकिन MUSIC FESTIVAL में शादी करने की अनुमति के पीछे दो बड़ी वजह हैं. पहली है चीन में शादियों की दर में कमी आना और दूसरी है चीन के नौजवानों में MUSIC FESTIVAL का बढ़ता क्रेज. सबसे पहले आपको शादी से जुड़ी वो समस्या समझनी चाहिए, जिसका सामना चीन का समाज कर रहा है.

वर्ष 2010 तक चीन में सालाना 1 करोड़ 20 लाख शादियां हो रही थीं. लेकिन वर्ष 2015 में ये आंकड़ा घटकर 8 करोड़ तक आ गया और वर्ष 2020 तक चीन में सालाना सिर्फ 6 करोड़ शादियां हो रही थीं. एक तरफ शादियां कम होने लगीं. तो दूसरी तरफ चीन में तलाक की दर बढ़ने लगी. 2010 से 2020 के बीच चीन के परिवारों में तलाक की दर तकरीबन दोगुनी हो चली है. जिसकी वजह से चीन में परिवार की परंपरा को नुकसान हो रहा है.

इसी वजह से चीन की सरकार ने MUSIC FESTIVALS की लोकप्रियता को शादी कराने का अवसर बनाया है. 2010 में चीन में सिर्फ 92 MUSIC FESTIVALS हुए थे. जबकि वर्ष 2020 तक ये संख्या 300 तक पहुंच गई थी. सरकार को उम्मीद है कि MUSIC FESTIVALS में मौजूदगी और माहौल लड़के और लड़कियों को करीब लाते हैं और नियमों में ढील देकर सरकार इस नजदीकी को शादी के रिश्ते में बदलना चाहती है.

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;