ट्रंप की इफ्तार पार्टी को लेकर विवाद, क्यों भड़क गए अमेरिकी मुसलमान?
Advertisement
trendingNow12697428

ट्रंप की इफ्तार पार्टी को लेकर विवाद, क्यों भड़क गए अमेरिकी मुसलमान?

White House Iftar Party: हर साल व्हाइट हाउस में होने वाली इफ्तार पार्टी इस बार विवादों का हिस्सा बन गई है. हालांकि डोनाल्ड ट्रंप ने इफ्तार पार्टी मुसलमानों को यकीन दिलाया कि वह उनका समर्थन जारी रखेंगे उन्होंने सभी के लिए शांति और खुशहाली की इच्छा की है.

ट्रंप की इफ्तार पार्टी को लेकर विवाद, क्यों भड़क गए अमेरिकी मुसलमान?

Donald Trump Iftar Party: मुसलमानों के लिए सबसे पवित्र महीना रमजान खत्म होने को है, ऐसे में देश और दुनिया भर में इफ्तार पार्टियों का आयोजन किया जा रहा है. इसी कड़ी में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी व्हाइट हाउस में इफ्तार पार्टी होस्ट की है. इस मौके पर डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मुस्लिम समर्थकों का शुक्रिया अदा किया है. हालांकि उनकी यह इफ्तार पार्टी विवादों का हिस्सा भी बन गए है, बताया जा रहा है कि कुछ लोग इस इफ्तार पार्टी से नाराज हैं. 

गेस्ट लिस्ट को लेकर नाराज हुए लोग

अमेरिका के व्हाइट हाउस पिछले दो दशक से इफ्तार पार्टी का आयोजन होता आ रहा है. हालांकि कुछ लोग इस बार की गेस्ट लिस्ट को लेकर नाराज बताए जा रहे हैं. आरोप है कि इस इफ्तार पार्टी में अमेरिकी मुस्लिम सांसदों और समुदाय से जुड़े नेताओं को इसमें शामिल होने क दावत नहीं दी गई है. अमेरिका मुस्लिम नेताओं को बुलाने की बजाए मुस्लिम देशों के विदेशी राजदूतों को इफ्तार डिनर में शामिल किया गया है.

कौन-कौन हुआ शामिल?

इफ्तार डिनर के दौरान ट्रंप ने अपने मुस्लिम समर्थकों का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में मिले समर्थन को कबूल किया और कहा कि उनकी सरकार मुस्लिम समुदाय के साथ संबंध बेहतर बनाने के लिए कोशिश कर रही है. इस आयोजन में कई प्रमुख हस्तियां शामिल हुईं. इनमें तुलसी गैबार्ड, क्रिस लैंडाउ और मॉर्गन ओर्टेगस जैसे लोग शामिल थे. ट्रंप ने सीनेटर लिंडसे ग्रिम और कांग्रेस सदस्य एबे हम्मादाय का भी जिक्र किया और उनके समर्थन और योगदान की सराहना की.

सऊदी अरब की राजकुमारी भी हुई शामिल

इस डिनर में अंतरराष्ट्रीय मेहमान भी शामिल थे, जिनमें सऊदी अरब की राजकुमारी रीमा और विभिन्न देशों के राजदूत मौजूद थे. ट्रंप ने सभी मेहमानों का धन्यवाद किया और भविष्य में और सहयोग की उम्मीद जताई. साथ ही ट्रंप ने मुस्लिम समुदाय को आश्वासन दिया कि वह उनका समर्थन जारी रखेंगे उन्होंने सभी के लिए शांति और खुशहाली की इच्छा की है. इस प्रोग्राम का समापन रमजान के आत्मचिंतन और कृतज्ञता के संदेश के साथ हुआ.

About the Author
author img
ताहिर कामरान

पत्रकारिता की रहगुज़र पर क़दम रखते हुए 2015 में एक उर्दू अख़बार से अपने सफ़र का आग़ाज़ किया. उर्दू में दिलचस्पी और अल्फ़ाज़ की मोहब्बत धीरे-धीरे पेशे में ढल गई. उर्दू के बाद हिंदी-पंजाबी अख़बारों म...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;