'हम इंसानों को मार नहीं सकते.. इसलिए एड्स दे दिया', एलियनों ने आखिर किससे किया ये दावा
Advertisement
trendingNow12708683

'हम इंसानों को मार नहीं सकते.. इसलिए एड्स दे दिया', एलियनों ने आखिर किससे किया ये दावा

Alien Story: हालांकि इस पूरी घटना के दावे की पुष्टि कभी वैज्ञानिक तौर पर नहीं हो सकी. लेकिन यह दिलचस्प जरूर है. पार्कर की बातें एलियन रहस्य और यूएफओ पर विश्वास रखने वालों के लिए कई बार चर्चा का विषय बन चुकी हैं.

'हम इंसानों को मार नहीं सकते.. इसलिए एड्स दे दिया', एलियनों ने आखिर किससे किया ये दावा

Aliens Gave AIDS: एलियनों से जुड़ी घटनाएं खबरें और रहस्य हमेशा से चर्चा में रहे हैं. ऐसी ही एक सनसनीखेज कहानी अमेरिका के मिसिसिपी से कुछ समय पहले सामने आई थी जहां एक व्यक्ति ने दावा किया कि एलियनों ने इंसानों को सीधे मारने के बजाय ऐसी बीमारी फैलाई जिससे हम खुद ही एक-दूसरे को खत्म करने लगे. ये दावा किया था कैल्विन पार्कर नामक एक व्यक्ति ने जो 1973 में एलियन अपहरण की चर्चित घटना के गवाह थे.

एलियन ने अगवा कर लिया और..
असल में डेली स्टार की एक रिपोर्ट में उस शख्स के हवाले से बताया गया है कि 11 अक्टूबर 1973 को पास्कागूला नदी के किनारे कैल्विन पार्कर, चार्ल्स हिक्सन और मारिया ब्लेयर ने दावा किया कि उन्होंने उड़न तश्तरी देखी और एलियनों के संपर्क में आए. पार्कर और हिक्सन ने कहा कि उन्हें एलियन ने अगवा कर लिया और एक अजीब सी स्पेसशिप में ले जाकर उन पर परीक्षण किए गए. जहां हिक्सन ने कई सालों तक इस घटना के बारे में खुलकर बताया वहीं पार्कर डर के कारण चुप रहे.

डर नहीं बल्कि अपनापन महसूस हुआ..
रिपोर्ट के मुताबिक सालों बाद लेखक और यूएफओ शोधकर्ता फिलिप मैन्टल ने पार्कर से संपर्क कर उनकी कहानी पर किताबें लिखीं. लेकिन पार्कर की 2023 में मौत के बाद मैन्टल को उनका एक पुराना इंटरव्यू मिला जिसमें उन्होंने 1992 में एक और अपहरण की बात कही थी. इस बार उन्होंने बताया कि वे खुद एलियन की ओर आकर्षित हुए और इस बार उन्हें डर नहीं बल्कि अपनापन महसूस हुआ.

घटना के दावे की पुष्टि कभी नहीं हुई..

पार्कर के मुताबिक इस दूसरी घटना में एक महिला जैसी एलियन ने उनसे कहा कि वे इंसानों को मार नहीं सकते क्योंकि उनके धर्म या परंपराएं इसकी इजाजत नहीं देतीं. इसलिए उन्होंने एड्स जैसी बीमारी फैलाई. जिससे इंसान खुद ही एक-दूसरे को खत्म करते रहें. एलियन ने यह भी दावा किया कि वे पहले भी धरती पर रह चुके हैं. उन्होंने पिरामिड बनाए विज्ञान और इंजीनियरिंग सिखाई. लेकिन अब इंसानों की स्वार्थी प्रवृत्ति उनके दोबारा लौटने में बाधा बन रही है.

यहां यह समझना जरूरी है कि इस पूरी घटना के दावे की पुष्टि कभी वैज्ञानिक तौर पर नहीं हो सकी. लेकिन उनका दावा हैरान जरूर करता है. सांकेतिक फोटो एआई

Trending news

;