Nepal Bus Accident: नेपाल जा रही यूपी नंबर की बस नदी में गिरी, 40 सवारियों में 18 की मौत, 15 घायल और कई लापता
Advertisement
trendingNow12396341

Nepal Bus Accident: नेपाल जा रही यूपी नंबर की बस नदी में गिरी, 40 सवारियों में 18 की मौत, 15 घायल और कई लापता

Nepal News Today: पड़ोसी देश नेपाल में 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय सवारी बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई. नेपाल पुलिस ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि राहत और बचाव अभियान जारी है.

Nepal Bus Accident: नेपाल जा रही यूपी नंबर की बस नदी में गिरी, 40 सवारियों में 18 की मौत, 15 घायल और कई लापता

Nepal Bus Accident Today: नेपाल में शुक्रवार को एक भारतीय बस के हादसे का शिकार होने की खबर सामने आई है. नेपाल पुलिस ने पुष्टि की है कि 40 लोगों को लेकर जा रही एक भारतीय यात्री बस तनहुन जिले में मार्सयांगडी नदी में गिर गई है. जानकारी के मुताबिक, यूपी नंबर की बस के नदी में गिरने से 18 यात्रियों की मौत हो गई है. वहीं 15 लोग घायल हैं. यात्रियों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है.

बस हादसे के बाद नदी से 18 शव निकाले गए हैं

सशस्त्र पुलिस बल के प्रवक्ता कुमार नेउपाने ने हताहतों की संख्या की पुष्टि करते हुए कहा, "बस हादसे के बाद नदी से 18 शव निकाले गए हैं." रिपोर्ट के मुताबिक मौके पर नेपाल सेना, एपीएफ और नेपाल पुलिस की टीम ने पहुंचकर मोर्चा संभाल लिया है. भारतीय नागरिकों समेत बाकी यात्रियों को बचाने के लिए रस्सियों का इस्तेमाल किया जा रहा है. नेपाल सेना ने राहत-बचाव अभियान के लिए हेलीकॉप्टर भी तैनात किए हैं. नदी के किनारे जुटी लोगों की भीड़ को भी सावधान किया जा रहा है.

नेपाल में UP FT 7623 नंबर वाली बस नदी में गिरी

जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने कहा, "यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई और नदी के किनारे पर पड़ी है." अधिकारी के मुताबिक, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी. उन्होंने कहा कि मौके पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौजूद हैं. नेपाल की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, बस हादसे के बाद एसएसपी माधव पौडेल की अगुवाई में नेपाल सेना टीम, सशस्त्र पुलिस बल के जवान और गोताखोर बचाव अभियान में जुटे हैं. आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें - Bangladesh Flood: बांग्लादेश को बाढ़ में कौन डुबो रहा? सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ चल रहा एजेंडा

गोरखपुर में हुआ बस का रजिस्ट्रेशन, गोरखपुर का ही ड्राइवर

बताया जा रहा है कि यूपी के गोरखपुर की रजिस्टर्ड बस यात्रियों को लेकर नेपाल की तरफ गई थी और बस में सवार यात्री महाराष्ट्र के रहने वाले थे. इस मामले में यूपी के रिलीफ कमिश्नर ने कहा कि हादसे का शिकार हुई बस गोरखपुर की है. ड्राइवर भी गोरखपुर का निवासी है. नेपाल प्रशासन से संपर्क कर पता लगाया जा रहा है कि बस में उत्तर प्रदेश के कितने लोग सवार थे. नेपाल में एक महीने पहले जुलाई में दो बस उफनती त्रिशूली नदी में बह गए थे. उन दोनों बस में कुल 65 लोग सवार थे.

ये भी पढ़ें - Pakistan में पुलिस पर रॉकेट से हमला, 11 पुलिसकर्मियों की मौत, कई घायल

नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Hindi News Today और पाएं Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी। देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news

;