Who Is Meghna Alam: बांग्लादेश की मॉडल मेघना आलम को ढाका में गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस के अनुसार, मेघना ने राजदूत को अपने प्रेमजाल में फंसाया और ब्लैकमेल किया. आइए जानते हैं पूरी खबर और जानते हैं आखिर कौन हैं बांग्लादेश की मॉडल मेघना, क्या है इनकी पूरी कहानी.
Trending Photos
Bangladeshi Model Meghna Alam Arrested: बांग्लादेश की मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस मेघना आलम को 9 अप्रैल, 2025 को ढाका पुलिस ने स्पेशल पावर्स एक्ट, 1974 के तहत गिरफ्तार किया गया है. मेघना आलम की गिरफ्तारी ने पूरे देश में हंगामा मचा दिया है. पुलिस का कहना है कि मेघना "सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और व्यवस्था के लिए खतरा" थीं. लेकिन ये गिरफ्तारी तब हुई, जब मेघना ने दावा किया कि एक शादीशुदा विदेशी राजदूत के साथ उनके प्रेम संबंध थे, और अब वही विदेशी राजदूत पुलिस की मदद से उन्हें चुप कराने की कोशिश कर रहा है.
मेघना के पिता का बड़ा आरोप
मेघना आलम के पिता बदरुल आलम ने कहा कि ढाका में तत्कालीन सऊदी राजदूत के साथ संबंध होने के कारण उनके बेटी की गिरफ्तारी हुई है. समाचार एजेंसी एएफपी ने उनके हवाले से कहा, "राजदूत और मेघना के बीच संबंध थे और मेरी बेटी ने उनके विवाह प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया क्योंकि उनकी पहले से ही पत्नी और बच्चे हैं."
शादीशुदा राजदूत से इश्क
डेली स्टार के मुताबिक, गिरफ्तारी से पहले मेघना आलम ने फेसबुक पर कई पोस्ट किए, जिसमें कहा कि एक शादीशुदा राजदूत, जिसके साथ उनका रिश्ता था, अब उन्हें धमकी दे रहा है. ये पोस्ट बाद में हटा दिए गए.
फेसबुक लाइव में दिखीं डरी-सहमी
9 अप्रैल की रात मेघना ने 12 मिनट का फेसबुक लाइव किया, जिसमें वो डरी हुई दिखीं. उन्होंने कहा कि कुछ लोग, जो खुद को पुलिस बता रहे थे, उनके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. वीडियो में वो बार-बार कह रही थीं कि वो सहयोग करेंगी, लेकिन अचानक लाइव कट गया. ये वीडियो भी बाद में डिलीट हो गया. इस लाइव की वजह से लोग डर गए कि मेघना का अपहरण हो गया.
अपहरण की बढ़ीं अफवाह
24 घंटे तक पुलिस ने उनकी हिरासत की पुष्टि नहीं की, जिससे अफवाहें और बढ़ीं. बाद में ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बताया कि मेघना को "राजनयिक रिश्तों को नुकसान पहुंचाने और झूठ फैलाकर देश को आर्थिक नुकसान की धमकी देने" के आरोप में पकड़ा गया है. पुलिस का दावा है कि सारी कानूनी प्रक्रियाएं पूरी की गईं. मेघना को काशिमपुर सेंट्रल जेल भेज दिया गया.
50 लाख डॉलर की उगाही का भी मामला
लेकिन 13 अप्रैल को बांग्लादेश के कानून मंत्रालय के सलाहकार आसिफ नजरूल ने माना कि गिरफ्तारी में सही प्रक्रिया का पालन नहीं हुआ. उन्होंने कहा, "मेघना पर कुछ आरोप हैं, लेकिन स्पेशल पावर्स एक्ट के तहत गिरफ्तारी गलत थी." इस बीच, एक और शख्स समीउर को भी गिरफ्तार किया गया, जिस पर राजदूत से 50 लाख डॉलर की उगाही की कोशिश का आरोप है.
कौन हैं एक्ट्रेस मेघना आलम?
मेघना 2020 में मिस अर्थ बांग्लादेश रह चुकी हैं और मिस बांग्लादेश फाउंडेशन की चेयरपर्सन हैं. मेघना आलम 30 साल की मॉडल, ब्यूटी क्वीन और एक्टिविस्ट हैं, उन्होंने मिस अर्थ बांग्लादेश 2020 का खिताब में जीता था. 12 साल की उम्र से ही मेघना लैंगिक गतिशीलता, जलवायु परिवर्तन और खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दों पर लगातार अपनी आवाज मुखर किया है.