Ferdinad Marcos Junior: फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर भारत के दौरे पर हैं. वह अपने पिता फर्डिनेंड मार्कोस सीनियर के सत्ता से बाहर निकलने के बाद लोकतांत्रिक तरीके से चुने गए पहले राष्ट्रपति हैं.
Trending Photos
Philippines President India Visit: फिलीपींस के 17वें और वर्तमान राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुआल्डेज मार्कोस जूनियर 4 अगस्त-8 अगस्त 2025 तक भारत के दौरे पर हैं. उनकी यह पहली राजकीय यात्रा भारत-फिलीपींस के बीच बढ़ती रणनीतिक साझेदारी का बेहद महत्वपूर्ण संकेत मानी जा रही है. इस दौरे को लेकर काफी उम्मीदें लगाई जा रही हैं. बता दें कि फिलीपींस ने साल 2022 में भारत से 375 मिलियन डॉलर की लागत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम खरीदा था. भारत से ब्रह्मोस खरीदने वाला यह पहला देश था. ऐसे में राष्ट्रपति मार्कोस के भारत दौरे पर रक्षा सौदों को लेकर बात आगे बढ़ने की उम्मीद है.
पिता के बाद लोकतंत्र से हासिल की सत्ता
बता दें कि मार्कोस जूनियर राजनेता होने के साथ ही एक वकील भी हैं. उन्होंने 30 जून साल 2022 को फिलीपीन के 17वें राष्ट्रपति के दौर पर पद संभाला था. तब पीएम मोदी ने भी उन्हें बधाई दी थी. मार्कोस साल 1986 में अपने पिता के तानाशाही शासन के उखड़ फेंके जाने के बाद से देश के पहले राष्ट्रपति हैं, जिन्हें लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया है. उनका जन्म 13 सितंबर साल 1957 को हुआ था. वह फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस सीनियर और पूर्व फर्स्ट लेडी इमेल्डा मार्कोस के सबसे बड़े बेटे हैं.
राजनीति में मार्कोस परिवार की वापसी
मार्कोस जूनियर साल 1998-2007 तक इलोकोस नॉर्टे के दूसरे जिले के प्रतिनिधि थे. वह साल 2007-2010 तक इलोकोस नॉर्टे के गवर्नर बने और फिर 2010-2016 तक 2 बार सीनेटर चुने गए. मार्कोस ने साल 2022 के राष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार लेनि रोब्रेडो को हराकर बड़ी जीत हासिल की थी. उनकी जीत को फिलीपींस की राजनीति में मार्कोस परिवार की वापसी के रूप में देखा जाता है.
तानाशाह पिता था मार्कोस सीनियर
बता दें कि मार्कोस जूनियर के पिता मार्कोस सीनियर का शासन काफी विवादों से भरा था. वे साल 1965-1986 तक फिलीपींस के 10वें राष्ट्रपति थे. उनपर मानवाधिकारों का हनन, भ्रष्टाचार और तानाशाही का आरोप लगा था. साल 1972 में उन्होंने फिलीपीन पर मार्शल लॉ लगाया और अपने शासनकाल को बढ़ाने के लिए संविधान में बदलाव किए. उन्होंने विपक्ष को दबाने के लिए कई कड़े कदम उठाए. मार्कोस सीनियर के शासनकाल में उनके खिलाफ मानवाधिकार कार्यकर्ताओं, पत्रकारों और विपक्ष ने काफी विरोध किया. साल 1986 के चुनाव में उनकी जीत को भी धांधली बताई गई थी. साल 1986 में उन्हें पद से हटा दिया गया, जिसके बाद उन्हें हवाई में निर्वासन के लिए जाना पड़ा. 28 सितंबर साल 1989 में उनका निधन हो गया.
F&Q
फिलीपींस के राष्ट्रपति कब भारत दौरे पर हैं?
फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर 4 अगस्त से 8 अगस्त 2025 तक भारत के दौरे पर हैं.
भारत-फिलीपींस के बीच क्या सौदा हुआ?
फिलीपींस ने साल 2022 में भारत से 375 मिलियन डॉलर की लागत से ब्रह्मोस सुपरसोनिक क्रूज मिसाइल सिस्टम खरीदा था, जो भारत से इस तरह का सिस्टम खरीदने वाला पहला देश था.
फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर कौन हैं?
फर्डिनेंड मार्कोस जूनियर फिलीपींस के 17वें और वर्तमान राष्ट्रपति हैं. वह एक राजनेता और वकील हैं और उन्होंने 30 जून 2022 को राष्ट्रपति पद संभाला.
मार्कोस जूनियर के पिता कौन थे?
मार्कोस जूनियर के पिता फर्डिनेंड मार्कोस सीनियर फिलीपींस के पूर्व राष्ट्रपति थे जिन्हें तानाशाही और मानवाधिकार हनन के आरोपों का सामना करना पड़ा. उन्हें 1986 में पद से हटा दिया गया था.