Dubai Marina Building Fire: दुबई की एक इमारत में भयानक आग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आग ने किस तरह एक पूरी इमारत को अपने कब्जे में लिया हुआ है.
Trending Photos
Dubai Fire: दुबई मरीना की एक 67वीं मंजिल पर रिहायशी इमारत में भीषण आग लग गई. बताया जा रहा है कि यह आग लगभग 6 घंटे तक धधकती रही. दुबई सिविल डिफेंस की टीमों ने इस आग पर काबू पाने के लिए कई घंटों का समय लग गया. दुबई मीडिया ऑफिस (DMO) के मुताबिक आग लगने के फौरन बाद फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस और मेडिकल टीमों ने आग लगने वाली जगह पर पहुंचकर राहत काम शुरू कर दिया.
बताया जा रहा है कि फायर ब्रिगेड की तेजी और अन्य टीमों के एक साथ काम करने के चलते इमारत में मौजूद सभी 764 फ्लैटों में रहने वाले 3820 लोगों को महफूज बाहर निकाल लिया गया. किसी के भी हताहत होने की की जानकारी नहीं है. नजदीक में रहने वाले एक स्थानीय शख्स ने बताया,'जिस समय आग अपने चरम पर थी तो मलबा भी धीरे-धीरे नीचा गिर रहा था.
Massive fire in Dubai’s skyscraper
2025 is turning out to be ugIy pic.twitter.com/abtxMTR4Rc
— desi mojito (@desimojito) June 14, 2025
आग को फैलने से रोकने के लिए जो तरीके अपनाए गए, उनकी वजह से नजदीक की अन्य इमारतों को कोई नुकसान नहीं हुआ. नहीं तो कोई बड़ी अनहोनी भी हो सकती थी. इसा क्रेडिट दुबई सिविल डिफेंस की तेजी और कुशल कार्रवाई को दिया जा रहा है. हालांकि राहत और बचाव काम के दौरान दुबई मरीना स्टेशन नंबर-5 और पाम जुमैरा स्टेशन नंबर 9 के बीच की ट्राम सर्विसेज को बंद कर दिया गया था. दुबई की सड़क और परिवहन प्राधिकरण (RTA) ने मुसाफिरों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया.
इतना ही नहीं मुसाफिरों की सुरक्षा और सुविधा के लिए वैकल्पिक बस सर्विस शुरू की गई. RTA ने कहा कि ट्राम सेवा तब तक बहाल नहीं की जाएगी जब तक सभी तरह सुरक्षा जांचें पूरी नहीं हो जातीं. फिलहाल अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं और आग लगने के कारणों की जानकारी जल्द साझा की जाएगी.