Gohana Vidhan Sabha chunav 2024 Constituency Wise: गोहाना विधानसभा सीट से कांग्रेस ने एक बार फिर जगबीर मलिक को टिकट दिया है. हर्ष छिकारा भी यहां से निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.
Trending Photos
नई दिल्ली: Jagbir singh malik vs harsh chhikara Gohana Haryana Result Live: हरियाणा की गोहाना सीट पर पूरे देश की नजरें टिकी हुई हैं. कांग्रेस प्रत्याशी और वर्तमान विधायक जगबीर सिंह मलिक को एक बार फिर जीत की उम्मीद है. भाजपा ने यहां से डॉ. अरविंद शर्मा को प्रत्याशी उम्मीदवार बनाया है. निर्दलीय उम्मीदवार राजबीर दहिया और हर्ष छिक्कारा भी ताल ठोक रहे हैं.
कौन जीता?
भाजपा के डॉ. अरविंद शर्मा करीब 10 हजार वोटों से चुनाव जीते. उन्होंने कांग्रेस के जगबीर सिंह मलिक को चुनाव हराया. निर्दलीय हर्ष छिकारा को 14 हजार वोट ही मिले. छिकारा करीब 41 हजार वोटों से चुनाव हारे.