Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के लिए आसान नहीं चुनावी अखाड़े में जीत, कितनी मुश्किल है जुलाना सीट?
Advertisement
trendingNow12418626

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के लिए आसान नहीं चुनावी अखाड़े में जीत, कितनी मुश्किल है जुलाना सीट?

 Vinesh Phogat Seat Julana: पहलवान विनेश फोगाट को कांग्रेस ने जुलाना सीट से टिकट दिया है. ये किला भेदना विनेश के लिए आसान नहीं होगा. यहां पर अब तक 13 बार चुनाव हुए हैं, कांग्रेस केवल 4 बार जीती है. हालांकि, विनेश के पक्ष में लोगों की सहानुभूति है.

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट के लिए आसान नहीं चुनावी अखाड़े में जीत, कितनी मुश्किल है जुलाना सीट?

नई दिल्ली: Vinesh Phogat Seat Julana: कांग्रेस ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इसमें पहलवान विनेश फोगाट का नाम भी है. पार्टी ने ज्यादातर विधायकों को रिपीट किया है. मौजूदा 28 विधायकों को टिकट दिए गए हैं. विनेश फोगाट को जुलाना विधानसभा सीट से टिकट मिला है. ये उनका ससुराल है. आइए, जानते हैं कि विनेश फोगाट के लिए ये सीट कितनी मुश्किल रहेगी.  

  1. इस सीट पर 13 चुनाव हो चुके
  2. कांग्रेस ने 4 बार जीत दर्ज की

ओलंपिक में चूकीं, बृजभूषण की खिलाफत की
विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक में 100 ग्राम वजन अधिक होने के चलते फाइनल मुकाबले से बाहर हो गई थीं, वे गोल्ड मेडल से चूक गई थीं. लोगों में उनके प्रति सहानुभूति थी. इससे पहले वे भाजपा के सांसद और डब्ल्यूएफआई के अध्यक्ष रहे बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगा चुकी हैं. उन्होंने पहलवान बजरंग पूनिया और साक्षी मलिक के साथ बृजभूषण के खिलाफ आंदोलन किया. 

कांग्रेस ने एक तीर से साधे दो निशाने
हरियाणा के कई इलाकों में विनेश से लोगों का सेंटिमेंट जुड़ा है. कांग्रेस ने विनेश को टिकट देकर एक तीर से दो निशाने साधे हैं. पहला ये कि विनेश के प्रति लोगों की सहानुभूति को अपने पक्ष में कर लिया है. दूसरा ये कि जुलाना जैसी मुस्किल सीट को भेदने के लिए सधा हुआ दांव खेला है. इस सीट पर कांग्रेस आखिरी बार साल 2005 में जीती थी. 

2019 के विधानसभा चुनाव का परिणाम
साल 2019 के विधानसभा चुनाव में यहां कुल वोटर 173645 थे, इनमें से 126375 ने वोटिंग की. ननायक जनता पार्टी (JJP) के अमरजीत ढांडा ने चुनाव जीता, उन्हें  61942 वोट मिले. बीजेपी ने परमिंदर सिंह ढुल को 37749 वोट मिले. जबकि कांग्रेस के धर्मेंद्र सिंह ढुल को केवल 12440 वोट मिले. कांग्रेस यहां बुरी तरह चुनाव हारी थी

कब-कब कौन जीत?
जुलाना विधानसभा सीट साल 1967 में बनी थी. तब कांग्रेस ने यहां अपना खाता खोला था. लेकिन 13 चुनाव में कांग्रेस यहां पर महज 4 चुनाव ही जीत पाई है. आइए, जानते हैं किस साल कौनसी पार्टी ने यहां जीत दर्ज की.
1967: कांग्रेस 
1968: स्वतंत्र पार्टी
1972: कांग्रेस 
1977: जनता पार्टी
1982: लोकदल
1987: लोकदल
1991: जनता पार्टी
1996: हरियाणा विकास पार्टी
2000: कांग्रेस 
2005: कांग्रेस 
2009: इंडियन नेशनल लोक दल
2014: इंडियन नेशनल लोक दल
2019: जननायक जनता पार्टी 

ये भी पढ़ें- Hathras news: हाथरस में भीषण सड़क हादसे में 15 लोगों की मौत, शमी में शामिल होकर लौट रहे थे, सीएम योगी ने दिए निर्देश

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

 

About the Author
author img

TAGS

Trending news

;