Kissa-E-Pran: जब अरुणा ईरानी को होटल रूम तक छोड़ने गए प्राण ने कही ऐसी बात, एक्ट्रेस की कांप उठी थी रूह
Advertisement
trendingNow12315658

Kissa-E-Pran: जब अरुणा ईरानी को होटल रूम तक छोड़ने गए प्राण ने कही ऐसी बात, एक्ट्रेस की कांप उठी थी रूह

Kissa-E-Pran: प्राण हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े विलेन थे, जिन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिलती थी. खलनायक के रूप में उन्होंने ऐसी इमेज बना ली थी कि एक शूट ट्रिप पर अरुणा ईरानी को लगा था कि वह उनके साथ कुछ ऐसा वैसा कर देंगे...लेकिन बाद में... 

Kissa-E-Pran: जब अरुणा ईरानी को होटल रूम तक छोड़ने गए प्राण ने कही ऐसी बात, एक्ट्रेस की कांप उठी थी रूह

नई दिल्ली:Kissa-E-Pran: प्राण हिंदी सिनेमा के सबसे बड़े विलेन थे, जिन्हें हीरो से ज्यादा फीस मिलती थी. अपने निगेटिव और पॉजिटिव किरदारों से उन्होंने लोगों के दिलों में अपनी एक जगह बनाई थी, जो आज भी कायम है. वहीं उनकी दमदार...उफ्फ्...पर्दे पर प्राण जितने खतरनाक दिखते थे, रियल लाइफ में उतने ही सादगी पसंद इंसान थे. अरुणा ईरानी ने एक्टर से जुड़ा एक बेहद गंभीर किस्सा शेयर किया...

  1. प्राण को गलत समझ बैठी थीं अरुणा ईरानी
  2. एक्टर की बात सुनकर फूट-फूटकर रोई थीं एक्ट्रेस

जब प्राण से लगा अरुणा को डर...

कपिल शर्मा के शो में अरुणा ईरानी ने प्राण से जुड़े इस किस्से का जिक्र किया था. एक्ट्रेस ने बताया था कि एक फिल्म के सिलसिले में वह प्राण के साथ शूट ट्रिप पर थी. प्राण खलनायक बनते थे, तो उनको लेकर इमेज भी दिमाग में वैसी थी. जिस होटेल में हम ठहरे थे वहां कुछ ऐसा हुआ कि मैं बहुत डर गई थी...

एक्ट्रेस को प्राण से था डर...

हम फिल्म के शूट के लिए हॉन्ग कॉन्ग गए हुए थे. मुझे उनके साथ जाने में ही डर लग रहा था. वहीं प्राण के साथ अकेले जाने को लेकर मेरे मन में वैसे भी कई अलग-अलग तरह के ख्याल आ रहे थे. जैसे तैसे हमारा शूट पूरा हुआ. हम होटल वापस आए.

प्राण की बात सुनकर खूब रोई अरुणा...

हॉन्ग कॉन्ग से वापस आने के बाद हमें किसी वजह से एक रात कोलकाता में गुजारनी पड़ी. इसके बाद हम होटल पहुंचे, जहां प्राण मुझे डिनर पर ले गए और वहां वह ड्रिंक करते रहे. मैं और डर गई. फिर हम होटल आए तो उन्होंने मेरे रूम का दरवाजा खोला और जाने को कहा साथ ही बोले की अंदर से रूम अच्छे से लॉक करके सोना. मैं रूम में गई और दरवाजा लॉक करके बहुत रोई. मुझे एहसास हुआ कि मैं उनके लिए कितना गलत सोच रही थी.

ये भी पढ़ें- इस बॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले थे Daler Mehndi, 26 साल बाद सिंगर ने किया खुलासा

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने केलिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐपॉ

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

TAGS

Trending news

;