Kumar Shahani Passed Away: नहीं रहे नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कुमार साहनी , 83 की उम्र में हुआ निधन
Advertisement
trendingNow12127598

Kumar Shahani Passed Away: नहीं रहे नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कुमार साहनी , 83 की उम्र में हुआ निधन

Kumar Shahani Passed Away: इंडियन पैरलल सिनेमा के दिग्गज कुमार साहनी अब हमारे बीच नहीं रहे हैं. निर्देशक का कोलकाता के एक अस्पताल में कल रात निधन हो गया.

Kumar Shahani Passed Away: नहीं रहे नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर कुमार साहनी , 83 की उम्र में हुआ निधन

नई दिल्ली:Kumar Shahani Passed Away: भारतीय समानांतर सिनेमा की महत्वपूर्ण हस्ती रहे फिल्म निर्माता कुमार साहनी का 83 वर्ष की आयु में निधन हो गया. उन्होंने "माया दर्पण", "चार अध्याय" और "कस्बा" जैसी फिल्मों का निर्देशन किया. साहनी की करीबी दोस्त और अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने बताया कि निर्देशक का कल रात कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया.

  1. डायरेक्टर कुमार साहनी का हुआ निधन
  2. कई बेहतरीन फिल्मों का किया था निर्माण

"वार वार वारी", “ख्याल गाथा” और “कस्बा” में निर्देशक के साथ काम कर चुकीं वशिष्ठ ने कहा, "कल रात लगभग 11 बजे कोलकाता के एक अस्पताल में उम्र संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण उनका निधन हो गया. वह बीमार थे और उनका स्वास्थ्य लगातार बिगड़ रहा था. यह एक बहुत बड़ी व्यक्तिगत क्षति है मेरे लिए.” 

अभिनेत्री ने कहा, "हम उनके परिवार के संपर्क में थे. कुमार और मैं खूब बातें करते थे और मुझे पता था कि वह बीमार हैं और अस्पताल जाते रहते हैं." साहनी के परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. फिल्म निर्माता का जन्म अविभाजित भारत में सिंध के लरकाना में हुआ था. 

साल 1947 में विभाजन के बाद साहनी का परिवार मुंबई आ गया था. साहनी ने मणि कौल के साथ भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान में पढ़ाई की. साहनी ने 1972 में "माया दर्पण" से करियर की शुरुआत की थी. हिंदी लेखक निर्मल वर्मा की लघु कथा पर आधारित यह फिल्म सामंती भारत में अपने प्रेमी और अपने पिता के सम्मान की रक्षा करने वाली एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है. 

इसे भी पढ़ें:  Priyanka Chopra: प्रियंका चोपड़ा ने फैंस को दी गुड न्यूज, ऑस्कर नॉमिनेटिड 'टू किल ए टाइगर' से जुड़ीं एक्ट्रेस

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Bollywood News , Entertainment News, हिंदी सिनेमा, टीवी और हॉलीवुड की खबरें पढ़ने के लिए देश की सबसे विश्वसनीय न्यूज़ वेबसाइट Zee News Hindi का ऐप डाउनलोड करें. सभी ताजा खबर और जानकारी से जुड़े रहें बस एक क्लिक में.

About the Author

TAGS

Trending news

;