भारत अमेरिकी जेट पर दांव खेले या रूसी लड़ाकू विमान खरीदे? डिफेंस एक्सपर्ट ने 3 पॉइंट्स में समझा दी बात
Advertisement
trendingNow12813943

भारत अमेरिकी जेट पर दांव खेले या रूसी लड़ाकू विमान खरीदे? डिफेंस एक्सपर्ट ने 3 पॉइंट्स में समझा दी बात

F-35 Vs Su-57e Fighter Jet: भारत लंबे टाइम से 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट खरीदने की योजना बना रहा है.चीन के मुकाबले ताकत बढ़ाने के लिए भारत के पास अमेरिका से F-35 और रूस से Su-57e का ऑफर है. रिटायर्ड कर्नल सत्यपाल मलिक ने ज़ी भारत से बात करते हुए बताया कि कौनसे फाइटर जेट पर IAF को दांव लगाना चाहिए.

भारत अमेरिकी जेट पर दांव खेले या रूसी लड़ाकू विमान खरीदे? डिफेंस एक्सपर्ट ने 3 पॉइंट्स में समझा दी बात

F-35 Vs Su-57e Fighter Jet: भारत लंबे समय से 5वीं पीढ़ी का फाइटर जेट खरीदने की प्लानिंग कर रहा है. भारत खुद ही भी अपना 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान बना रहा है, लेकिन इसके तैयार होने में अभी समय है. साल 2028 तक तो इस फाइटर जेट का प्रोटोटाइप ही बनकर तैयार हो पाएगा. ऐसे में चीन के 5वीं पीढ़ी के फाइटर जेट के मुकाबले में भारत को अपनी ताकत खड़ी करनी पड़ेगी. भारत के पास दो जेट्स का ऑफर है, एक अमेरिका की ओर से और एक रूस की तरफ से. इस पर रिटायर्ड कर्नल सत्यपाल मलिक ने Zee Bharat से बात की और बताया कि भारत के लिए कौनसा जेट बेस्ट रहेगा.

  1. Su-57e की कीमत F-35 के मुकाबले आधी
  2. Su-57e फाइटर जेट ज्यादा भरोसेमंद है

F-35 और Su-57e का ऑफर
दरअसल, अमेरिका भारत को F-35 फाइटर जेट बेचना चाह रहा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान भी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के सामने अपने लड़ाकू विमान का ऑफर रखा था. भारत के पास दूसरा ऑफर अपने पुराने मित्र रूस की तरफ से है. रूस ने भारत को Su-57e फाइटर जेट का प्रस्ताव दिया है. हालांकि, अभी तक भारत ने ये तय नहीं किया है कि कौनसे जेट पर दांव खेलना चाहिए?

एक्सपर्ट- Su-57e पर दांव खेले भारत
इंडियन आर्मी में 40 साल की सेवा दे चुके सत्यपाल मलिक ने रूसी फाइटर जेट Su-57e को F-35 के मुकाबले तरजीह दी है. आर्मी ऑर्डिनेंस कोर्प्स में रह चुके कर्नल मलिक ने इसके पीछे तीन बड़े कारण बताएं हैं.

Su-57e को तरजीह देने के 3 बड़े कारण

1. Su-57e की कीमत: कर्नल मलिक कहते हैं की रूस के फाइटर जेट Su-57e की कीमत अमेरिकी लड़ाकू विमान F-35 के मुकाबले तकरीबन आधी है. रिपोर्ट्स बताती हैं कि Su-57e की कीमत 35 से 50 मिलियन डॉलर के बीच है. जबकि F-35 कीमत 80 से 110 मिलियन डॉलर के आसपास है. Su-57e बजट फ्रेंडली विमान है.

2. रूसी जेट भरोसेमंद: कर्नल मलिक की मानें तो रूस का Su-57e फाइटर जेट ज्यादा भरोसेमंद है. इसका हालिया उदाहरण ईरान-इजरायल युद्ध में देखने को मिला. ईरान ने इजरायल के अमेरिका निर्मित F-35 फाइटर जेट्स मार गिराए थे. ऐसे में इस जेट पर आंख मूंदकर भरोसा करना ठीक नहीं है. दूसरी ओर, रूसी की डिफेंस ताकत का लोहा तो दुनिया मानती है.

3. रूस विश्वासपात्र साथी, अमेरिका नहीं: कर्नल मलिक कहते हैं की भारत के रिश्ते रूस से प्रगाढ़ रहे हैं. रूस भारत का एक भरोसेमंद मित्र है. लेकिन अमेरिका का इतिहास कुछ अलग रहा है. कारगिल युद्ध के दौरान भारत ने अमेरिका से GPS डेटा साझा करने को कहा, लेकिन उसने इनकार कर दिया. इसलिए अब भारत को रूसी विमान पर दांव खेलना चाहिए.

Trending news

;