Indian Air Force को जल्द ही 160 किमी रेंज वाली स्वदेशी अस्त्र MKI-2 मिसाइल मिलेगी. DRDO द्वारा विकसित यह मिसाइल प्रोडक्शन स्टेज में है और Su-30 MKI फाइटर जेट्स में लगाई जा रही है. इसकी मारक क्षमता पाकिस्तान की PL-15E से कहीं ज्यादा है. इसमें एडवांस AESA रडार सीकर और डुअल-पल्स मोटर शामिल हैं, जो इसे आधुनिक एयर टारगेटिंग में बेहद सटीक और खतरनाक बनाते हैं.
Trending Photos
भारत की हवाई ताकत नई ऊंचाइयों को छू रही है. पिछले कुछ सालों में भारतीय वायुसेना को दुनिया की सबसे ताकतवर हथियारों से लैस किया गया है. इस बीच खबर है कि IAF को जल्द एक ऐसा अस्त्र मिलने वाला है, जो पाकिस्तानी PL-15E मिसाइल को हर मोर्चे पर मात देने में सक्षम होगा. बता दें, IAF को जल्द ही देश में बनी बेहद एडवांस्ड एयर-टू-एयर मिसाइल ‘अस्त्र MKI-2’ मिलने जा रही है. ऐसे में आइए जानते हैं अस्त्र MKI-2 में ऐसी क्या खासियत है? जिसके सामने पाकिस्तानी मिसाइल घुटने टेक देगी.
भारत को मिलेगी अस्त्र MKI 2 मिसाइल
भारतीय वायुसेना की ताकत अब और बढ़ने जा रही है. IDRW की रिपोर्ट के मुताबिक, DRDO द्वारा विकसित ‘अस्त्र MKI-2’ मिसाइल अब लिमिटेड सीरीज प्रोडक्शन में पहुंच चुकी है. इस मिसाइल की शुरुआती खेप वायुसेना के Su-30 MKI बेड़े में शामिल की जा रही है. जिससे भारत के लड़ाकू विमान जंग के मैदान में और भी खतरनाक हो जाएंगे.
पूरी तरह यह स्वदेशी मिसाइल बीवीआर (Beyond Visual Range) कैटेगरी में आती है और इसे खासतौर पर लंबी दूरी से दुश्मन के फाइटर जेट्स को मार गिराने के लिए डिजाइन किया गया है. अब तक इसके सभी ट्रायल्स सफल रहे हैं और हाल ही में इसे अनगाइडेड मोड में भी टेस्ट किया गया है.
क्या है अस्त्र MKI 2 की खासियत?
अस्त्र MKI-2 को जो चीज सबसे खास बनाती है, वह इसकी एडवांस टेक्नोलॉजी है. इसमें डुअल-पल्स रॉकेट मोटर, इंडिजिनस AESA रडार सीकर और लेजर प्रॉक्सिमिटी फ्यूज जैसे कई अत्याधुनिक फीचर दिए गए हैं. इसका गाइडेंस सिस्टम INS और मिड-कोर्स अपडेट्स के लिए डेटा लिंक पर आधारित है. जिससे यह हवा में लगातार टारगेट को ट्रैक करता रहता है.
वहीं इसकी रेंज 160 किमी से भी ज्यादा है, जोकि पिछले वर्जन अस्त्र MKI से कहीं अधिक है. इसके अलावा यह Su-30 MKI, तेजस MK1 और MiG-29K जैसे भारतीय लड़ाकू विमानों से लॉन्च की जा सकती है. इसकी मैक्स स्पीड Mach 4.5 है और यह 20 किमी की ऊंचाई तक दुश्मन को निशाना बना सकती है.
पाकिस्तानी PL-15E से भी ताकतवर
पाकिस्तान एयरफोर्स के पास PL-15E मिसाइल है. यह मिसाइल चीन द्वारा बनाई गई है. जिसकी रेंज 145 किमी बताई जाती है. हालांकि इसकी स्पीड Mach 5 है, लेकिन भारतीय अस्त्र MKI-2 की टेक्नोलॉजी और ऑपरेशनल फ्रीडम इसे PL-15E से बेहतर बनाती है. खासकर इसकी इंडिजिनस AESA रडार और लेजर फ्यूज इसे ज्यादा सटीक और काउंटर-जैमिंग के लिए सक्षम बनाती है.
जहां PL-15E का डिजाइन चीन के स्टील्थ जेट्स के मुताबिक हैं, वहीं अस्त्र MKI-2 को भारत के Su-30MKI जैसे मल्टीरोल फाइटर जेट के साथ पूरी तरह से इंटीग्रेट किया जा चुका है. जिसका मतलब है कि भारत अब बिना किसी विदेशी मदद के अपनी हवाई सुरक्षा को ज्यादा मजबूत कर सकता है.
कहां पर साबित होगी मददगार?
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत की तैयारियां जोरों पर है. पाकिस्तान को डर है भारत कभी भी हमला कर सकता है. ऐसे में अस्त्र MKI-2 की असली ताकत तब देखने को मिलेगी, जब भारत को एयर डिफेंस या बॉर्डर के पास एयर डॉमिनेशन ऑपरेशन में उतरना पड़ेगा.
इसकी लंबी रेंज और एडवांस गाइडेंस सिस्टम दुश्मन को ‘नो-फ्लाई जोन’ में तब्दील कर सकता है. इसके अलावा, भारत अब एयर कॉम्बैट के मामले में अपने पड़ोसियों से कहीं आगे निकल रहा है. इस मिसाइल के स्वदेशी होने से लॉजिस्टिक्स और स्पेयर सप्लाई में भी दिक्कतें नहीं आएंगी, जिससे किसी भी समय पर तेज और असरदार जवाबी कार्रवाई संभव हो सकेगी.