क्या आप भी बन पाएंगे इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट? दीजिए इन सवालों के जवाब
Advertisement
trendingNow12818626

क्या आप भी बन पाएंगे इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट? दीजिए इन सवालों के जवाब

IAF Question Answer: फाइटर पायलट बनने का मतलब सिर्फ AFCAT या NDA पास करना नहीं है. यह स्थितिजन्य जागरूकता, बिजली की तरह तेज रिफ्लेक्स,मानसिक मजबूती, आग के सामने हिम्मत, नेतृत्व और टीमवर्क, दबाव में सटीकता मांगता है.

क्या आप भी बन पाएंगे इंडियन एयरफोर्स के फाइटर पायलट? दीजिए इन सवालों के जवाब

Indian Air Force: 1,500 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ना. हवाई लड़ाई में 9G को खींचना. कुछ ही सेकंड में ऐसे फैसले लेना जो किसी मिशन या यहां तक कि देश की किस्मत बदल सकते हैं.

क्या यह रोमांचक लगता है? तो शायद आपने भारतीय वायु सेना में लड़ाकू पायलट बनने का सपना देखा होगा.

लेकिन क्या आपके पास लड़ाकू विमान चालक के पंख पहनने के लिए जरूरी मानसिकता, हिम्मत है?

फाइटर पायलट बनने के लिए क्या जरूरी है?
फाइटर पायलट बनने का मतलब सिर्फ AFCAT या NDA पास करना नहीं है. यह स्थितिजन्य जागरूकता, बिजली की तरह तेज रिफ्लेक्स,मानसिक मजबूती, आग के सामने हिम्मत, नेतृत्व और टीमवर्क, दबाव में सटीकता मांगता है.

दीजिए इन सवालों के जवाब
1. अचानक आपके रडार पर दुश्मन का कोई विमान दिखाई देता है तो आपकी पहली प्रतिक्रिया क्या होती है?
-मुख्यालय को सतर्क करें, खतरे का आकलन करें, एंगेज होने के लिए तैयार रहें.

2. आप 40,000 फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे हैं, तभी आपका ऑक्सीजन अलर्ट चालू हो जाता है तो आप क्या करेंगे?
-आपातकालीन ऑक्सीजन सक्रिय करें, नीचे उतरें, रेडियो ए.टी.सी.

3. लड़ाकू पायलट का सबसे बड़ा दुश्मन है?
-मौसम

4. आप 5-जेट फॉर्मेशन का नेतृत्व कर रहे हैं तो आपमें कौन सी सर्वोच्च गुणवत्ता होनी चाहिए?
-स्थिति के अनुसार जागरूकता

5. एक लड़ाकू पायलट को सदैव कैसे रहना चाहिए?
-दबाव में शांत रहें

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;