VIDEO: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर रोने लगीं महिलाएं, बोलीं- हम आपको नहीं छोड़ेंगे
Advertisement
trendingNow12006769

VIDEO: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर रोने लगीं महिलाएं, बोलीं- हम आपको नहीं छोड़ेंगे

Former CM Shivraj Singh Chouhan: शिवराज सिंह चौहान को सीएम ना बनाने की बात को लोग स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है. पूर्व सीएम के आगे महिलाओं ने खूब अपना ऐतराज जताया और कहा- हम आपको जाने नहीं देंगे.

VIDEO: पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मिलकर रोने लगीं महिलाएं, बोलीं- हम आपको नहीं छोड़ेंगे

Former CM Shivraj Singh Chouhan: भाजपा आलाकमान ने तब सबको हैरान कर दिया, जब मध्यप्रदेश के नए सीएम के तौर पर मोहन यादव को जिम्मेदारी दी गई. वे जल्द सीएम पद की शपथ लेंगे. इस बीच पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान जब अपनी महिला समर्थकों से मिले तो सबकी आंखें नम हो गईं. वीडियो सामने आया है, जिसमें महिलाओं के बीच खड़े शिवराज लोगों को समझाते नजर आ रहे हैं, लेकिन वहां मौजूद लोग शिवराज को सीएम ना बनाने की बात को स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं है.

  1. शिवराज संग फुट-फुट कर रोने लगीं महिलाएं
  2. पूर्व सीएम को जाने देने से किया इनकार

समाचार एजेंसी ANI द्वारा जारी वीडियो में देखा जा सकता है कि एक महिला कह रही है, 'आप सबके चहेते हो, एक-एक बहन के चहेते हो.' महिला आगे कहती है, 'हम आपको नहीं छोड़ेंगे.' तो इसपर शिवराज सिंह कहते हैं, 'मैं भी कहां जा रहा हूं, मैं भी नहीं छोडूंगा.'

मामा आपने मेहनत की...
वीडियो में सुना जा सकता है कि महिलाएं कह रही हैं, 'मामा आपने मेहनत की और हमने आपके लिए मेहनत की और आप जीते. हमने आपको वोट दिया था भैया.'

 

मैं संतुष्ट हूं- शिवराज
शिवराज सिंह ने कहा, 'आज जब मैं यहां से विदाई ले रहा हूं तो मैं संतुष्ट हूं कि 2023 में एक बार फिर भाजपा ने प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाई. मेरा दिल खुशी और संतुष्टि से भर गया है.'

उन्होंने आगे कहा, 'मुझे विश्वास है कि सीएम मोहन यादव के नेतृत्व में, भाजपा सरकार राज्य में चल रही परियोजनाओं को पूरा करेगी... प्रगति और विकास के मामले में, मध्य प्रदेश नई ऊंचाइयों को हासिल करेगा. मैं उनका समर्थन करता रहूंगा.'

बता दें कि शिवराज सिंह चौहान 2005 में पहली बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने. इसके बाद उन्होंने 2008 और 2013 में बीजेपी को जीत दिलाई. 2020 में 15 महीने पुरानी कमल नाथ सरकार गिरने के बाद वह चौथी बार मुख्यमंत्री बने थे.

ये भी पढ़ें- देश की सबसे खतरनाक ब्लैकमेलर 'अर्चना नाग' आई जेल से बाहर, सेक्सटार्सन से अमीरों को ऐसे लूटती थी

About the Author
author img
नितिन अरोड़ा

लिखने के शौकीन हैं, पिछले 6 सालों से अधिक समय से मीडिया के कई अलग-अलग संस्थानों में काम कर चुके हैं और फिलहाल Zee News की डिजिटल टीम का हिस्सा हैं. यहां जनरल न्यूज व नेशनल, इंटरनेशनल खबरों पर एक्सप...और पढ़ें

TAGS

Trending news

;