Happy Lohri 2024: भांगड़ा-गिद्दा लेके के फिर आ गया लोहड़ी का त्योहार, अपनों को ऐसे भेजे रेवड़ी की मिठास जैसा प्यार
Advertisement
trendingNow12057255

Happy Lohri 2024: भांगड़ा-गिद्दा लेके के फिर आ गया लोहड़ी का त्योहार, अपनों को ऐसे भेजे रेवड़ी की मिठास जैसा प्यार

Happy Lohri 2024: लोहड़ी का त्योहार एक बार फिर अपने साथ ढेर सारी मस्ती, भांगड़ा, गिद्दा और मूंगफली-रेवड़ी की मिठास लेकर आ गया है. इस खास दिन पर आप भी अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां आपको कुछ खूबसूरत संदेश मिल सकते हैं.

Happy Lohri 2024: भांगड़ा-गिद्दा लेके के फिर आ गया लोहड़ी का त्योहार, अपनों को ऐसे भेजे रेवड़ी की मिठास जैसा प्यार

Happy Lohri 2024: लोहड़ी का त्योहार की देशभर में खूब धूम देखने को मिल रही है. वैसे तो लोहड़ी का ये पर्व मकर सक्रांति से एक दिन पहले मनाया जाता है, लेकिन इस बार मकर सक्रांति 15 जनवरी को मनाई जा रही है, ऐसे लोहड़ी का त्योहार भी देश के कई हिस्सों में 13 जनवरी को कहीं 14 जनवरी को मनाया जा रहा है. खैर इस खास मौके पर आप अपने परिवार और दोस्तों को लोहड़ी की शुभकामनाएं देना न भूल जाएं, इसलिए हम आपके लिए कुछ खूबसूरत संदेश लेकर आ गए हैं, जिनके जरिए आप अपनों पर ढेर सारा प्यार लुटा सकते हैं.

  1. लोहड़ी की ऐसे भेजे शुभकामनाएं
  2. अपनों पर लुटाएं लोहड़ी का प्यार

1. फिर आ गई भांगड़े दी वारी
लोहड़ी मनौन दी करो तैयारी
आग दे कोल सारे आओ
सुंदरिए मुंदरिए जोर नाल गाओ
Happy Lohri 2024

2. भांगड़ा- गिद्दा की कर लो तैयारी,
आ गई लोहड़ी मनाने की बारी,
अब सब इकट्ठे हो जाओ,
आओ मिलकर लोहड़ी मनाओ
Happy Lohri 2024

3. मीठे गुड़ में मिल गया तिल
उड़ी पतंग और खिल गया दिल
गले मिलो और नाचो गाओ
मनाओ लोहड़ी का त्योहार
Happy Lohri 2024

4. फिर आ गयी नाचने की बारी
लोहड़ी मनाने की कर लो तैयारी
होकर इकट्ठे सब आ जाओ
लोहड़ी के तुम गीत मिलकर गाओ
Happy Lohri 2024

5. लोहड़ी की ये आग आपके जीवन के दुखों का करें नाश,
और लेकर आए आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश,
आपको और आपके परिवार को लोहड़ी के लख-लख बधाईयां.
Happy Lohri 2024

6. सर्दी की थर्राहट में
मूंगफली, रेवड़ी और गुड़ की मिठास के साथ
लोहड़ी मुबारक हो आपको
दोस्ती और रिश्ते की गर्माहट के साथ
Happy Lohri 2024

7. आओ रल मिलकर भंगड़ा पाइए,
नच नच के अज धरती हिलाइए,
साथ रल मिल के खुशियां मनाइए,
लोहड़ी दा त्यौहार मनाइए.
Happy Lohri 2024

8. सूर्य को उसका तेज मुबारक
दोस्त को उसकी दोस्ती मुबारक
हमारी तरफ से आपको
लोहड़ी मुबारक!
Happy Lohri 2024

9. फसल का यह खूबसूरत त्योहार 
आपके जीवन को खुशियों से भर दे
जीवन में सफलताओं की बहार आए
Happy Lohri 2024

10. दिल की खुशी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको लोहरी का त्योहार
लोहड़ी की शुभकामनाएं
Happy Lohri 2024

ये भी पढ़ें- Makar Sankranti 2024: मकर संक्रांति के दिन घर से दूर रहने वाले लोग कैसे करें पूजन? जानें सरल तरीका

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;