अमेरिका ने हवा में चलाया तीर? ईरान के पास इतना यूरेनियम कि बना लेगा 10 न्यूक्लियर बम!
Advertisement
trendingNow12814708

अमेरिका ने हवा में चलाया तीर? ईरान के पास इतना यूरेनियम कि बना लेगा 10 न्यूक्लियर बम!

अमेरिका ने तमाम चेतावनी के बाद ईरान पर 21 जून को घातक हमला बोला. जिसके निशाने पर ईरान के न्यूक्लियर ठिकाने थे. हालांकि, अमेरिकी अधिकारियों के दावों ने दुनिया भर को हैरान कर दिया है.

अमेरिका ने हवा में चलाया तीर? ईरान के पास इतना यूरेनियम कि बना लेगा 10 न्यूक्लियर बम!

Iran-Israel conflict: ईरान-इजरायल के बीच चल रहे तनाव के बीच, अमेरिका ने ईरान के कई एटमी ठिकानों पर हवाई हमले किए थे. जिसके बाद, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया था कि ये ठिकाने पूरी तरह से तबाह हो गए हैं, लेकिन हाल में आई रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने हमले से बहुत पहले ही भारी मात्रा में यूरेनियम व अन्य न्यूक्लियर फैसिलिटीज को वहां से हटा दिया था. वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि ईरान के पास अभी भी इतना एनरिच किया गया यूरेनियम हो सकता है, जिससे वह 10 न्यूक्लियर बम बना सकता है.

  1. 21 जून को अमेरिका ने ईरान पर किया था हमला
  2. हमले से पहले ईरान ने हटा लिया यूरेनियम- रिपोर्ट

अमेरिकी हमलों के बाद गायब हुआ यूरेनियम
अमेरिकी सेना ने ईरान के फोर्डो, नटांज और इस्फहान के तीन एटमी प्लांटों पर हमले किए थे. हालांकि, इन हमलों के तुरंत बाद यह सवाल उठने लगा कि ईरान का 60% तक एनरिच किया गया यूरेनियम कहां गया, जो एक एटमी हथियार बनाने के लिए जरूरी 90% से कुछ ही कदम दूर है.

इंटरनेशनल एटॉमिक एनर्जी एजेंसी (IAEA) की मई की आखिरी रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के पास 408.6 किलोग्राम 60% एनरिच यूरेनियम था, जो फरवरी के 133.8 किलोग्राम से काफी ज्यादा था. अमेरिकी अधिकारियों का कहना है कि इतना यूरेनियम 10 एटमी बम बनाने के लिए काफी है.

क्या ईरान ने पहले ही छिपा लिया था?
रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान ने हमला शुरू होने से पहले ही अपने यूरेनियम भंडार को हटा लिया था. हमले से दो दिन पहले की सैटेलाइट तस्वीरों में एटमी प्लांट के बाहर मिट्टी हटाने वाली गाड़ियां और डंप ट्रक दिखाई दिए थे. पोलिश डिफेंस फर्म TS2 स्पेस के विश्लेषकों के मुताबिक, यह सुरक्षा सामग्री को हटाने का एक बड़ा प्रयास था.

यूरेनियम का पता लगाना बेहद मुश्किल
वहीं, इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद की ईरान विशेषज्ञ रह चुकी सीमा शाइन ने फाइनेंशियल टाइम्स को बताया कि उन्हें पूरा यकीन है कि ईरान ने अपना एनरिच यूरेनियम और कुछ एडवांस सेंट्रीफ्यूज कहीं छिपा लिए हैं. उन्होंने जोर देकर कहा, ‘अमेरिकी कुछ भी कहें, उनका एटमी प्रोग्राम पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है.’

आर्म्स कंट्रोल एसोसिएशन की विशेषज्ञ केल्सी डेवनपोर्ट ने एएफपी को बताया कि ईरान के 60% एनरिच यूरेनियम का पता लगाना बेहद मुश्किल होगा, क्योंकि इसे छोटी कनस्तरों में रखा जाता है जिसे कार से भी आसानी से ले जाया जा सकता है.

ये भी पढ़ें- चीनी J-35 के बलबुते फुदक रहा पाकिस्तान, इंडियन एयरफोर्स का ये फाइटर जेट दिखा देगा औकात!

Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.

Trending news

;