ईरान का साथ दे दें ये 5 मुस्लिम देश, तो अमेरिका को चटा देंगे धूल, इजरायल भी रह जाएगा हक्का-बक्का!
Advertisement
trendingNow12814217

ईरान का साथ दे दें ये 5 मुस्लिम देश, तो अमेरिका को चटा देंगे धूल, इजरायल भी रह जाएगा हक्का-बक्का!

Powerful Muslim Countries: अमेरिका ने ईरान पर अटैक कर उसे कमजोर कर दिया है. ईरान इजरायल से तो लड़ सकता है, लेकिन उसमें अमेरिका से लड़ने की ताकत नहीं है. हालांकि, दुनिया टॉप-5 ताकतवर मुस्लिम देश ईरान के साथ आ जाएं तो समीकरण पूरी तरह पलट सकते हैं.

ईरान का साथ दे दें ये 5 मुस्लिम देश, तो अमेरिका को चटा देंगे धूल, इजरायल भी रह जाएगा हक्का-बक्का!

Top Powerful Muslim Countries: ईरान और इजरायल के बीच चल रही जंग में अमेरिका की एंट्री हो गई है. अमेरिका ने ईरान पर अटैक कर उसके न्यूक्लियर प्लांट तबाह किए. ईरान भले इजरायल से लोहा ले रहा हो, लेकिन अमेरिका जैसे पावरफुल देश के सामने यह टिक नहीं सकता. हालांकि, दुनिया के टॉप 5 ताकतवर मुस्लिम देश ईरान का समर्थन कर दें, तो यह अमेरिका से भी खुलकर पंगा ले सकता है.

  1. तुर्की के पास नौंवी सबसे पावरफुल मिलिट्री
  2. पाकिस्तान को भी हथियार सप्लाई किए

ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025
जिन टॉप-5 मुस्लिम देशों की बात हो रही है, वे ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025 की सूची में शामिल हैं. ये रैंकिंग बताती है कि किस देश की सेना कितनी ताकतवर है. यहां तुर्की को छोड़कर 5 टॉप देशों का जिक्र किया गया है.

तुर्की
ताकतवर मुस्लिम देशों में तुर्की का नाम शामिल है. ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025 के मुताबिक, तुर्की के पास दुनिया की नौंवी सबसे पावरफुल मिलिट्री है. इसके पास ताकतवर हथियार भी हैं, हाल ही में इसने पाकिस्तान को भी हथियार सप्लाई किए थे. तुर्की का रक्षा उद्योग निर्यात में दुनिया में 11वें स्थान पर है.

पाकिस्तान
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025 बताता है कि पाकिस्तान के पास दुनिया में 12वीं सबसे पावरफुल मिलिट्री है. पाकिस्तान के पास ना सिर्फ आर्मी पावर अच्छा है, बल्कि ठीक-ठाक न्यूक्लियर वेपन भी हैं. ये इकलौता मुस्लिम देश है, जिसके पास परमाणु पावर है.

इंडोनेशिया
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025 की लिस्ट में इंडोनेशिया 13वें नंबर पर है. इंडोनेशिया भी बड़ा मुस्लिम देश है, जिसके पास आर्मी पावर है और घातक हथियार भी हैं.

मिस्र
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025 की सूची में मिस्र का नाम 19वें पायदान पर है. मिस्र के पास 300,000 से अधिक सक्रिय सैन्य कर्मी हैं, जो इसे अफ्रीका में सबसे बड़ी सेना बनाता है.

सऊदी अरब
ग्लोबल फायरपावर रैंकिंग-2025 की लिस्ट में सऊदी अरब 24वें नंबर पर है. सऊदी अरब का सैन्य खर्च 2024 में 75.8 अरब डॉलर था, और 2025 में 78 अरब डॉलर तक पहुंचने का अनुमान है .

TAGS

Trending news

;