Moradabad News: मुरादाबाद पुलिस ने साधु वेश धारण कर वीडियो बनाने और अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में मुस्लिम कंटेंट क्रिएटर आमिर को गिरफ्तार कर लिया है और उसे चेतावनी भी दी है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
YouTuber Aamir Arrest: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के एक मुस्लिम कंटेंट क्रिएटर को साधु का वेश धारण कर रील बनाना महंगा पड़ गया. सोशल मीडिया पर रील वायरल होने के बाद यूट्यूबर आमिर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आमिर ने सावन के महीने में साधु का भेष धारण कर अश्लील भाषा और गाली-गलौच करते हुए वीडियो बनाया था और उसे अपने सोशल मीडिया चैनल “TRT (Top Real Team)” पर अपलोड कर वायरल कर दिया.
इस वीडियो को लेकर हिंदू संगठनों ने मोर्चा खोल दिया था. हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों ने आमिर की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर ट्रेंड भी चलाया था और लोगों ने कंटेंट क्रिएटर आमिर पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का इल्जाम लगाया था. जब पुलिस को इस वीडियो की जानकारी मिली, तो फौरन कार्रवाई करते हुए पाकबड़ा थाना पुलिस ने आमिर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया.
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि यूट्यूबर आमिर इस वीडियो के ज़रिए न सिर्फ़ लोगों की धार्मिक भावनाएं भड़का रहा था, बल्कि उसके चैनल पर पहले से ही कई अश्लील और अभद्र वीडियो मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि आमिर अपने चैनल के ज़रिए "दुष्प्रचार" फैला रहा था और इसे गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
एसपी ने दी हिदायत
एसपी सिटी ने आमिर के फॉलोअर्स और समर्थकों को भी सख्त चेतावनी दी है. उन्होंने साफ़ कहा कि अगर कोई भी व्यक्ति आमिर द्वारा बनाए गए भड़काऊ या आपत्तिजनक वीडियो शेयर करता है, तो उसके ख़िलाफ़ भी कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा, आमिर की टीम से जुड़े अन्य लोगों की पहचान की जा रही है और उनके ख़िलाफ़ भी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने कंटेंट क्रिएटर को दी चेतावनी
साथ ही पुलिस ने चेतावनी दी है कि अब सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और समाज में तनाव फैलाने वाली सामग्री के प्रति ज़ीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी. पुलिस की यह कार्रवाई एक सख्त संदेश है कि आस्था से छेड़छाड़ करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा.
FAQs
1. सवाल- यूट्यूबर आमिर को क्यों गिरफ्तार किया गया?
जवाब- आमिर ने सावन के महीने में साधु का वेश धारण करके अश्लील और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया था, जिससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची थी. इसी के चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
2. सवाल- क्या आमिर के वीडियो शेयर करने वालों पर कार्रवाई होगी?
जवाब- हां, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने चेतावनी दी है कि अगर कोई भी व्यक्ति आमिर का आपत्तिजनक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.