हवाई हमलों से दहल उठा Gaza, इजरायल ने जुमे के दिन बिछा दी चारों तरफ लाशें
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2722632

हवाई हमलों से दहल उठा Gaza, इजरायल ने जुमे के दिन बिछा दी चारों तरफ लाशें

Gaza War: पूर्वी गाजा सिटी के शुजैया और जैतून इलाकों में भी भारी बमबारी और हवाई हमले हुए, जिसमें कई रिहायशी इमारतें तबाह हो गईं. पिछले गुरुवार को भी इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ड्रोन, हवाई और तोपों से हमले किए थे, जिसमें 45 फिलीस्तीनी मारे गए थे.

हवाई हमलों से दहल उठा Gaza, इजरायल ने जुमे के दिन बिछा दी चारों तरफ लाशें

Gaza War: इजरायल गाजा पट्टी में जुमा के दिन भीषण बमबारी की है, जिसमें कम से कम 70 फिलिस्तीनी मारे गए हैं. जबकि दर्जनों लोग जख्मी हुए हैं. इनमें सबसे ज्यादा महिलाएं और बच्चे शामिल हैं. यह जानकारी गाजा की सिविल डिफेंस ने दी है.

सिविल डिफेंस प्रवक्ता महमूद बसल ने बताया कि दक्षिणी शहर खान यूनिस में बरका परिवार के घर पर हुए एक हवाई हमले में 10 लोगों की जान चली गई. इसके अलावा एक बार्बर शॉप पर हुए हमले में 6 लोग मारे गए, जिनमें दो बच्चे और एक महिला शामिल हैं. खान यूनिस में अन्य स्थानों पर हुए हवाई हमलों में 8 और लोग मारे गए, जबकि दक्षिणी रफाह शहर में दो लोगों की जान चली गई. वहीं उत्तरी गाजा के तल अल-जातार इलाके में मकदाद परिवार के घर पर हुए हमले में 13 लोग मारे गए और कई अन्य घायल हुए. गाजा सिटी में दो बेघर कैंपों पर हुए हमलों में छह और लोगों की मौत हुई.

सिविल डिफेंस ने दी चेतावनी
सिविल डिफेंस ने चेतावनी दी है कि ईंधन की कमी के कारण आने वाले दिनों में उनकी आपात सेवाएं बंद हो सकती हैं. उन्होंने बताया कि इजरायल की ओर से मानवीय सहायता और ईंधन की आपूर्ति पर प्रतिबंध लगाया जा रहा है, जिससे राहत कार्यों में मुश्किलें आ रही हैं. गाजा के अल-त्वाम इलाके में विस्थापित नागरिकों के टेंट पर हुए एक और हमले में दो फिलीस्तीनी मारे गए और 6 घायल हो गए. वहीं जबालिया में नागरिकों के एक समूह को निशाना बनाकर किए गए हमले में 1 युवक की मौत हो गई.

इजरायल ने दी सफाई
इजरायली सेना (आईडीएफ) ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि उन्हें खुफिया जानकारी के आधार पर गाजा में आतंकवादी संगठनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. बयान में कहा गया कि इजरायली वायु सेना ने गाजा में लगभग 40 लक्ष्यों पर हमला किया, जिनमें आतंकियों के ठिकाने, सैन्य ढांचे और हथियारों के गोदाम शामिल थे.

रिहायशी इलाकों में हो रही है भारी बमबारी
पूर्वी गाजा सिटी के शुजैया और जैतून इलाकों में भी भारी बमबारी और हवाई हमले हुए, जिसमें कई रिहायशी इमारतें तबाह हो गईं. पिछले गुरुवार को भी इजरायली सेना ने गाजा पट्टी में ड्रोन, हवाई और तोपों से हमले किए थे, जिसमें 45 फिलीस्तीनी मारे गए थे. यह जानकारी वहां के मेडिकल स्टाफ, सिविल डिफेंस और चश्मदीदों ने दी थी. अक्टूबर 2023 से शुरू हुए इस संघर्ष में अब तक 51,000 से ज्यादा फिलीस्तीनी मारे जा चुके हैं, जिनमें बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे शामिल हैं.

Trending news

;