Palamu Murder Case: झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र में अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज़ एक बेटे ने अपनी सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Palamu Murder Case: झारखंड के पलामू जिले के रामगढ़ थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. जहां, अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज़ एक बेटे ने अपनी सौतेली मां की बेरहमी से हत्या कर दी. यह घटना रामगढ़ थाना क्षेत्र के बेड़मा बभंडी गांव की है, जहां आरोपी बेटे नौशाद ने अपनी सौतेली मां तेजू की चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. इतना ही नहीं, बीच-बचाव करने आई अपनी सौतेली बहन पर भी हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी नौशाद के पिता जसीमुद्दीन अंसारी दिल्ली में मजदूरी करते थे. दिल्ली में रहते हुए उन्होंने तेजू नाम की महिला से दूसरी शादी की और फिर उसे अपने पैतृक गांव ले आए. उनकी पहली पत्नी और बच्चे पहले से ही गांव में मौजूद थे. जसीमुद्दीन ने दोनों पत्नियों को अलग-अलग घरों में रखा था, लेकिन इससे पारिवारिक तनाव बढ़ गया. नौशाद पहले से ही अपने पिता की दूसरी शादी से नाराज़ था और आए दिन विवाद होता रहता था.
थाना प्रभारी के मुताबिक, इसी नाराजगी के चलते 23 जुलाई को नौशाद अपनी सौतेली मां तेजू के घर गया था. दोनों के बीच बहस हुई, जिसके बाद नौशाद ने गुस्से में आकर रसोई में रखे चाकू से तेजू का गला रेत दिया. तेजू की मौके पर ही मौत हो गई. शोर सुनकर जब सौतेली बहन आई और बीच-बचाव करने लगी, तो नौशाद ने उस पर भी हमला कर दिया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई.
आरोपियों की हुई गिरफ्तारी
घटना की सूचना मिलते ही रामगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया. गंभीर रूप से घायल बच्ची का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है.