IAEA चीफ ने किया बड़ा दावा, परमाणु प्रोग्राम पर बातचीत के लिए तैयार है ईरान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2854863

IAEA चीफ ने किया बड़ा दावा, परमाणु प्रोग्राम पर बातचीत के लिए तैयार है ईरान

Iran Nuclear Deal: अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी संस्था  (IAEA) के चीफ ने दावा किया है कि ईरान ने संकेत दिया है कि वह अपने परमाणु प्रोग्राम के संबंध में तकनीकी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे सेक्रॉल करें. 

 

IAEA चीफ ने किया बड़ा दावा, परमाणु प्रोग्राम पर बातचीत के लिए तैयार है ईरान

Iran Nuclear Deal: इजरायल ने ईरान पर परमाणु हथियार बनाने का इल्जाम लगाते हुए 13 जून को हमला कर दिया. इस हमले में ईरान के परमाणु ठिकानों को नुकसान पहुंचा और वैज्ञानिकों की मौत हो गई. इस हमले के बाद ईरान ने इजरायल पर मिसाइलों की बरसात कर दी. दोनों देशों के बीच 12 दिनों तक जंग चलने के बाद सीजफायर समझौता हो गया. 

इसी कड़ी में ईरान ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु निगरानी संस्था  (IAEA) के खिलाफ बड़ी कार्रवाई किया और  (IAEA) के साथ सभी रिश्ते को खत्म कर दिया था. इसके साथ ही ईरान ने IAEA पर विश्नवासघात करने का इल्जाम भी लगाया था. अब  (IAEA) के प्रमुख ने शुक्रवार को कहा कि ईरान ने संकेत दिया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध बातचीत शुरू करने के लिए तैयार है. 

अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) के महानिदेशक राफेल ग्रॉसी ने सिंगापुर में कहा कि ईरान को अपनी सुविधाओं और गतिविधियों के बारे में पारदर्शी होना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि ईरान ने संकेत दिया है कि वह अपने परमाणु कार्यक्रम के संबंध में तकनीकी स्तर पर बातचीत के लिए तैयार है. 

इससे पहले जुलाई में, ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा था कि ईरानी संसद के जरिए (IAEA) पर लगे प्रतिबंध के बावजूद भी ईरान परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग करने की प्लानिंग कर रहा है. उन्होंने इस बात पर जोर देकर कहा कि जिन परमाणु ठिकानों पर हमले हुए हैं, वहां तक पहुंचना सुरक्षा और संरक्षण के मुद्दे खड़े कर सकता है. 

इसके साथ ही विदेश मंत्री अराघची ने हमेशा की तरह इस बात को दोहराया कि ईरान ऐसे किसी परमाणु समझौते पर सहमत नहीं होगा, जो ईरान को यूरेनियम संवर्धन की इजाजत नहीं देता. गौरतलब है कि ईरान हमेशा से यह कहते आया है कि ईरान का परमाणु प्रोग्राम बम बनाने के लिए नहीं, बल्कि  सिविलियन इस्तेमाल के लिए और ईरान के विकास के लिए हैं. 

Trending news

;