Gaza News: 24 घंटे में 89 लोगों की मौत, भुखमरी से 14 ने तोड़ा दम; जानें हालात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2859623

Gaza News: 24 घंटे में 89 लोगों की मौत, भुखमरी से 14 ने तोड़ा दम; जानें हालात

Gaza News: गाजा में हालात और ज्यादा संजीदा होते जा रहे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 89 फिलिस्तीनियों की जान गई है. इनमें से कई लोग ऐसे हैं, जिनकी मौत भूख की वजह से हुई है.

Gaza News: 24 घंटे में 89 लोगों की मौत, भुखमरी से 14 ने तोड़ा दम; जानें हालात

Gaza News: गाजा में जो हालात बने हुए हैं, उनसे हर कोई वाकिफ है. हर रोज आम लोगों की जान जा रही है और भूख ने भी हालात संजीदा बने हुए हैं. सोमवार को मेडिकल सूत्रों ने बताया कि गाज़ा पट्टी में इजरायली हमलों में कम से कम 89 फिलिस्तीनी मारे गए और दर्जनों घायल हो गए.

गाजा में हालात संजीदा

सेंट्रल गाज़ा के नुसैरात रिफ्यूजी कैंप में इजराइली सैनिकों ने भीड़ को निशाना बनाया जिसमें कम से कम 7 लोगों की मौत हो गई और 22 घायल हो गए. इसके अलावा, गाज़ा सिटी के उत्तरी इलाके अल-सफ्तावी के पास एक कॉलेज पर इजरायली हवाई हमले में दो और फिलिस्तीनी मारे गए और कई अन्य घायल हुए. यह कॉलेज विस्थापित परिवारों के लिए शरण स्थल बना हुआ थाय

भुखमरी से मौत

वहीं, बीते 24 घंटों में भुखमरी से 14 और फिलिस्तीनियों की मौत हो गई, जिनमें दो बच्चे भी शामिल हैं. गाज़ा में इजरायल की कई महीनों से जारी नाकेबंदी के कारण भूखमरी की स्थिति और गंभीर होती जा रही है. अक्टूबर 2023 से अब तक गाज़ा में भूख से मरने वालों की कुल संख्या 147 हो गई है, जिनमें 88 बच्चे हैं.

यूएन ने की बड़ी गुजारिश

वहीं दूसरी तरफ, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने सोमवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि वह इसराइल-फिलिस्तीन विवाद को हल करने के लिए "तत्काल, ठोस और स्थायी कदम" उठाए, उन्होंने चेतावनी दी कि गाज़ा की मौजूदा स्थिति फिलिस्तीनियों को और अधिक हताशा में धकेल रही है.

चरमपंथियों को मिलेगी ताकत

गुटेरेस ने कहा, "यह साफ होना चाहिए: फिलिस्तीनियों के लिए राज्य की मांग उनका अधिकार है, कोई इनाम नहीं, और अगर उन्हें उनका राज्य नहीं मिला, तो यह पूरी दुनिया में चरमपंथियों को ताकत देगा."  उन्होंने आगे कहा, "समय बहुत कम है. हर बीतते दिन के साथ भरोसा टूट रहा है, संस्थाएं कमजोर हो रही हैं और लोगों की उम्मीदें खत्म होती जा रही हैं."

Trending news

;