Shravasti: मजार को तोड़ने के लिए लगाए गए आधे दर्जन बुलडोजर, कई जिले की पुलिस से ली जा रही है मदद
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2859955

Shravasti: मजार को तोड़ने के लिए लगाए गए आधे दर्जन बुलडोजर, कई जिले की पुलिस से ली जा रही है मदद

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में एक बेहद पुराने मजार को ध्वस्त किया जा रहा है. इस कार्रवाई को अंजाम देने के लिए दर्जनों बुलडोजर की मदद ली जा रही है. पूरी खबर जानने के लिए नीचे स्क्रॉल करें. 

Shravasti: मजार को तोड़ने के लिए लगाए गए आधे दर्जन बुलडोजर, कई जिले की पुलिस से ली जा रही है मदद

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती ज़िले में एक बार फिर प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की है. यहां भिनगा नगर में स्थित वर्षों पुराने हई शाह बाबा की मजार को प्रशासन के जरिए बुलडोजर कार्रवाई कर ध्वस्त किया जा रहा है. इस कार्रवाई को लेकर मुस्लिम समुदाय में गहरा आक्रोश देखने को मिल रहा है. बीते सोमवार की रात अचानक शुरू हुई इस कार्रवाई ने स्थानीय मुसलमानों को चौंका दिया है, क्योंकि यह मजार न सिर्फ धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सांप्रदायिक सौहार्द का भी प्रतीक माना जाता था. 

स्थानीय मुस्लिम समुदाय के लोगों का कहना है कि यह मजार बहुत पुराना है. वहीं, दावा किया जा रहा है कि इस मजार का निर्माण सरकारी जमीन पर कब्जा कर के किया गया था. हालांकि अभी तक प्रशासन की तरफ से अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि इस मजार के खिलाफ कार्रवाई क्यों हो रही है?  फिलहाल इस मजार का ध्वस्तीकरण जारी है. आधा दर्जन से ज्यादा जेसीबी और भारी मशीनरी मजार को गिराने में जुटी हुई हैं. 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार की रात से इस मजार को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर कार्रवाई हो रही है. लेकिन, अभी तक हई शाह बाबा की मजार को पूरी तरह से नहीं तोड़ा जा सका है.

ध्वस्तीकरण की कार्रवाई को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल मौके पर तैनात है. सुरक्षा के मद्देनज़र श्रावस्ती के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी पुलिस बल बुलाया गया है. वहीं, भिनगा नगर के हर चौक-चौराहे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं. आम लोगों की आवाजाही सीमित कर दी गई है.

 मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam  

Trending news

;