UP Crime News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में हत्या की एक खौफनाक वारदात सामने आई है. यहां एक शख्स ने अपनी बीवी को अवैध संबंधों के शक में चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी आत्महत्या करने की कोशिश की. हालांकि, परिजनों ने वक्त पर आरोपी को अस्पताल में भर्ती करा दिया है, जहां उसकी हालत स्थिर है.
Trending Photos
Bijnor News Today: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले से एक ऐसी खौफनाक वारदात सामने आई है, जिसने रिश्तों की बुनियाद पर सवाल खड़े कर दिए हैं. एक शख्स ने महज शक के आधार पर अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद भी आत्महत्या की कोशिश की. ये पूरी घटना इंसान के भीतर पनपते शक, ऐतमाद और गुस्से की भयानक तस्वीर पेश करती है.
यह घटना उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के अलीपुरा गांव की है. मिली जानकारी के मुताबिक, 55 वर्षीय नजाकत ने देर रात अपनी दूसरी बीवी साहिबा (32 साल) की चाकू घोंप कर हत्या कर दी. आरोपी अपनी बीवी से इतना नाराज था कि उसके गले पर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई.
इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने खुद भी कीटनाशक पी लिया. परिजनों ने आनन फानन में साहिबा को खून से लथपथ हालत में सीएचसी पहुंचाया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. दूसरी ओर, आरोपी नजाकत को भी अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उसकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
पुलिस जांच में सामने आया है कि नजाकत ने दो शादियां की हैं. साहिबा उसकी दूसरी बीवी थी और उससे उम्र में काफी छोटी थी. वह गांव में घर-घर जाकर सफाई का काम करती थी. बताया जा रहा है कि इसी दौरान नजाकत को उस पर अवैध संबंधों का शक होने लगा. शक इस हद तक बढ़ गया कि उसने बीवी की हत्या करने का मन बना लिया.
घटना की सूचना मिलते ही एसपी सिटी संजीव बाजपेई और नजीबाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने घटनास्थल से सबूत जुटाए और आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और आरोपी के मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
इस दिल दहला देने वाली वारदात के बाद अलीपुरा गांव में मातम पसरा है. ग्रामीण जहां घटना से स्तब्ध हैं, वहीं आरोपी को कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं. गांव वालों का कहना है कि किसी भी रिश्ते में भरोसा सबसे जरूरी होता है, लेकिन जब शक रिश्तों पर हावी हो जाता है, तो उसका अंजाम ऐसा ही खौफनाक होता है.
मुस्लिम माइनॉरिटी की ऐसी ही खबरों के लिए विजिट करें https://zeenews.india.com/hindi/zeesalaam