Hamas Fire Rocket: हमास ने इजराइल पर रॉकेट की बौछार की है. रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में कई लोग घायल हुए हैं. हमास का एक रॉकेट एक इजरइली शहर में भी गिरा है. पूरी खबर पढ़ें.
Trending Photos
Hamas Fire Rocket: फिलिस्तीनी संगठन हमास ने इजराइल पर रॉकेट की बौछार की है. संगठन का कहना है कि उसने ऐसा इजराइल के गाजा में किए जा रहे नरसंहार के खिलाफ कदम उठाने के तौर पर किया है. इजराइली सेना ने कहा कि तकरीबन 10 प्रोजेक्टाइल लॉन्च किए गए थे. जिनमें से ज्यादातर नाकामयाब रहे और उन्हें इंटरसेप्ट कर लिया गया.
इजराइल के चैनल 12 ने जानकारी दी है कि एक मिसाइल ने साउथ सिटी अश्कलोन पर सीधा गिरा है. इज़रायली इमरजेंसी सर्विसेज ने कहा कि वे छर्रे लगने से घायल एक शख्स का इलाज कर रहे हैं, और टीमें गिरे हुए रॉकेटों के स्थानों पर जा रही हैं. इज़रायली इमरजेंसी सर्विस के जरिए प्रसारित वीडियो में दिखाया गया कि शहर की सड़क पर टूटी हुई कार की खिड़कियां और मलबा बिखरा पड़ा है.
इजरायल के चैनल 12 टेलीविजन ने अश्कलोन के बाज़िलाई अस्पताल के अधिकारियों के हवाले से कहा कि गाजा से रॉकेट फायरिंग की वजह से कम से कम 12 मामूली रूप से घायल लोगों का इलाज किया गया है.
वहीं गाजा की लोकल हेल्थ अथॉरिटी ने कहा कि रविवार को इजराइली हमलों में 39 फिलिस्तीनियों की जान गई है. रॉकेट फायरिंग के तुरंत बाद, इज़रायली सेना ने एक्स पर एक नया निकासी आदेश जारी किया, जिसमें सेंट्रल गाजा पट्टी के डेर अल-बलाह शहर के कई जिलों के निवासियों को पहले की रॉकेट फायरिंग का हवाला देते हुए अपने इलाकों को छोड़ने का निर्देश दिया गया था.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ बैठक के लिए वाशिंगटन जा रहे इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को उनके रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने रॉकेट हमले के बारे में जानकारी दी. उनके कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि नेतन्याहू ने डायरेक्शन दिया कि एक “जोरदार” प्रतिक्रिया की जाए और उन्होंने हमास के खिलाफ इजरायली सेना के जरिए गहन गतिविधि जारी रखने की मंजूरी दी है.