Hamas की डिमांड गाजा से सेना को हटाए इजराइल, जारी किया बयान
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2680651

Hamas की डिमांड गाजा से सेना को हटाए इजराइल, जारी किया बयान

गाजा सीजफायर का पहला फेज खत्म हो गया है और अब दूसरे फेज के लिए बातचीत की जा रही है. हालांकि इजराइल इसके लिए राजी नहीं दिख रहा है. क्योंकि वह लगातार गाजा में सिविलियन्स को निशाना बना रहा है.

Hamas की डिमांड गाजा से सेना को हटाए इजराइल, जारी किया बयान

Hamas Demand: गाजा सीजफायर का पहला फेज खत्म हो गया है और अब दूसरे फेज के लिए बातचीत की जा रही है. हालांकि इजराइल इसके लिए राजी नहीं दिख रहा है. क्योंकि वह लगातार गाजा में सिविलियन्स को निशाना बना रहा है. इस बीच हमास ने बयान जारी करते हुए कहा है कि इजराइल को गाजा से अपनी फोर्स को तुरंत हटा देना चाहिए

हमास बोला इन जगहों से इजराइल हटाए फोर्स

अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास के प्रवक्ता हजम कासिम ने मांग की है कि इजरायल, सीजफायर समझौते के पहले फेज के तहत अपने दायित्वों के मुताबिक, गाजा-मिस्र सीमा पर तथाकथित फिलाडेल्फिया कॉरिडोर से अपने सैनिकों को वापस बुला ले. कासिम ने एएफपी समाचार एजेंसी को बताया, "रिपोर्टों से पता चलता है कि गाजा समझौते को दरकिनार करने के लिए नए प्रस्ताव पेश किए जा रहे हैं"

इजराइल क्या चाहता है?

दरअसल इजराइल चाहता है कि पहले फेज को आगे बढ़ाया जाए और सभी बंधकों को रिहा किया जाए. हालांकि, हमास का कहना है कि नियम के मुताबिक दूसरे फेज को लागू किया जाए, फोर्स को हाटाया जाए और बंधकों की अदला बदली की जाए. अपने प्रस्ताव के रिजेक्ट होने से नाखुश इजराइल गाजा के लोगों के लिए पहुंच रही मदद को रोक दिया है और साथ ही बिजली काटने की धमकी दी है. ऐसे में रमजान में लोगों को खाने पीने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है.

अपनी बात पर अड़ा हमास

हमास अपनी बात पर अड़ा हुआ है और ट्रंप और इजराइल के प्रस्ताव का नकार चुका है. इससे पहले ट्रंप ने धमकी दी थी कि अगर बंधकों को नहीं छोड़ा गया तो गाजा के लोगों के लिए अच्छा नहीं होगा. हालांकि, हमास ने ट्रंप की इस धमकी को ठंडे बस्ते में डाल दिया. वहीं फरवरी के महीने में ट्रंप ने मुस्लिम देशों को धमकी दी थी और कहा था कि वह गाजा से फिलिस्तीनियों को निकाल कर मिस्र और जॉर्डन में शिफ्ट करेंगे और अगर उनकी इस बात को नकारा गया तो वह अमेरिका के जरिए जी जाने वाली मदद रोक देंगे.

Trending news

;