Hamas ने बंधकों का जारी किया वीडियो, घबराकर नेतन्याहू ने कही ये बात; Video
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2666403

Hamas ने बंधकों का जारी किया वीडियो, घबराकर नेतन्याहू ने कही ये बात; Video

Hamas Video: गाजा में फिलहाल जंग रुकी हुई है और इसके बीच हमास ने बंधकों का एक वीडियो जारी किया है. जिसके तुरंत बाद इजराइल ने एक बयान जारी किया है.

Hamas ने बंधकों का जारी किया वीडियो, घबराकर नेतन्याहू ने कही ये बात; Video

Hamas Video: हमास ने इजरायली-अर्जेंटीना बंधक एतान हॉर्न का एक वीडियो जारी किया है, जिसका 7 अक्टूबर 2023 को अपहरण कर लिया गया था और तब से उसे गाजा पट्टी में रखा गया है. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, वीडियो में मौजूद 38 साल के एतान को अपने बड़े भाई इयर से अलग होते हुए दिखाया गया है, जिसका भी अपहरण कर लिया गया था, उसे सीजफायर डील में रिहा किया गया है.

हमास ने बंधकों का जारी किया वीडियो

फुटेज में बंधक सागुई डेकेल-चेन भी शामिल है, जिसे इएयर के साथ मुक्त किया गया है, तथा दो अन्य बंधकों के चेहरे धुंधले हैं. वीडियो में, एतान गुजारिश करते नजर आ रहे हैं कि सभी को बाहर निकालो और परिवारों को अब अलग मत करो." इसके साथ ही उसने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से गुजारिश की है कि बचे बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने के लिए सीजफायर समझौते के दूसरे फेज पर आगे बढ़ें.

नेतन्याहू ने क्या कहा?

जवाब में, नेतन्याहू के ऑफिस ने वीडियो को "हमास का गलत प्रचार" बताते हुए इसकी निंदा की है, जिसमें "बंधकों को मनोवैज्ञानिक जंग के संदेश देने के लिए मजबूर किया जा रहा है." बयान में इस बात पर जोर दिया गया कि "इजराइल पीछे नहीं हटेगा" और "सभी बंधकों को वापस लाने, साथ ही सभी युद्ध लक्ष्यों को पूरा करने के लिए हर एक कोशिश जारी रखेगा. 

दूसरे फेज के लिए बातचीत

गाजा सीजफायर समझौते के अगले फेज पर बातचीत फिलहाल गतिरोध का सामना कर रही है. हमास ने समझौते के दूसरे फेज पर आगे बढ़ने के लिए इजरायल पर इंटरनेशनल दबाव बनाने का आह्वान किया है, जबकि इजरायल ने बंधकों की ज्यादा अदला-बदली के साथ पहले फेज को अतिरिक्त 42 दिनों के लिए बढ़ाने पर जोर दिया है.

गाजा में कितने बचे हैं बंधक

मौजूदा वक्त में, गाजा में 59 इजरायली बंधक बचे हुए हैं, जिनमें से 24 के अभी भी जिंदा होने का अंदेशा है. इससे पहले हमास ने कहा था कि गाजा युद्धविराम समझौते के पहले चरण को आगे बढ़ाने का इजरायल का प्रस्ताव उन्हें कबूल नहीं है. हमास चाहता है कि दूसरा फेज लागू किया जाए.

Trending news

;