Israel के हमलों से परेशान हुए हमास के अधिकारी, बोले गाजा में सीजफायर बेहद जरूरी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2710776

Israel के हमलों से परेशान हुए हमास के अधिकारी, बोले गाजा में सीजफायर बेहद जरूरी

Israel Hamas War: हमास के अधिकारी ने कहा है कि गाजा में सीजफायर करना बहुत जरूरी हो गया है. बीते कुछ रोज में इजराइली हमलों में सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है. पूरी खबर पढ़ें.

Israel के हमलों से परेशान हुए हमास के अधिकारी, बोले गाजा में सीजफायर बेहद जरूरी

Israel Hamas War: हमास के एक अधिकारी ने मंगलवार को एएफपी को बताया कि इजरायल के जरिए फिलिस्तीनी इलाकों पर बमबारी फिर से शुरू करने के तीन हफ्ते बाद, गाजा पट्टी में "सीजफायर पर पहुंचना बेहद जरूरी" हो गया है.

हमास के नेता का बड़ा बयान

हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य होसम बदरान ने एएफपी को बताया, "यह जंग अनिश्चित काल तक जारी नहीं रह सकती, और इसलिए युद्ध विराम पर पहुंचना जरूरी है." उन्होंने आगे कहा कि "मध्यस्थों के साथ बातचीत अभी भी जारी है" लेकिन "अभी तक कोई नया प्रस्ताव नहीं आया है."

नेतन्याहू ने कही थी ये बात

बता दें, ट्रंप से मुलाकात के बाद नेतन्याहू ने कहा था कि वह नए प्रस्ताव पर विचार कर रहे हैं. जिसके जरिए बंधकों की अदला-बदली की जाएगी और सीजफायर होगा. इसी बात को ट्रंप ने दोहराया था और कहा था कि वह इस पर काम कर रहे हैं.

50 हजार पार कर चुका मरने वालों का आंकड़ा

तीन महीने की जंग के बाद इजराइल ने फिर से हमले शुरू कर दिए हैं. इन हमलों में 1200 से ज्यादा लोगों की जान गई है. वहीं गाजा में कुल मरने वालों का आंकड़ा 50 हजार को पार कर चुका है. लेकिन, इजराइल ने अभी हमले नहीं रोके हैं. इजराइल का कहना है कि हमास पर केवल मिलिट्री के जरिए ही प्रेशर बनाया जा सकता है.

क्यों हुई दोबारा जंग

सीजफायर का पहला फेज खत्म होने के बाद इजराइल का कहना था कि इसी फेज को आगे बढ़ाया जाए और सभी बंधकों को छोड़ा जाए. वहीं, हमास का कहना था कि नियम के मुताबिक दूसरा फेज लागू और फिर बंधकों की रिहाई की जाए. दूसरे फेज में इजराइली सैनिकों के पीछे हटने का भी जिक्र किया गया था. इसी वजह से इजराइल ने मनमानी करनी शुरू कर दी और इसके बाद गाजा पर हमले शुरू कर दिए.

Trending news

;