Trump की धमकी से पीछे नहीं हटा हमास, बयान जारी कर फिर दोहराई वही बात
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2672024

Trump की धमकी से पीछे नहीं हटा हमास, बयान जारी कर फिर दोहराई वही बात

Hamas on Gaza Ceasefire: इजराइल और अमेरिकी ने गाजा के प्रति मनमाना रुख इख्तेयार किया है और ऐसे में अब हमास ने बयान जारी किया है. पूरी खबर पढ़ें.

Trump की धमकी से पीछे नहीं हटा हमास, बयान जारी कर फिर दोहराई वही बात

Hamas on Gaza Ceasefire: हमास ने गुरुवार को कहा कि वह इजरायल के साथ अपने नाजुक सीजफायर के लिए प्रतिबद्ध है.  हफ्ते के आखिर में पहला फेज खत्म हो गया था. एज्जेदीन अल-कस्साम ब्रिगेड के प्रवक्ता अबू ओबैदा ने एक वीडियो बयान में कहा, "दुश्मन के सभी टालमटोल, झूठ और धोखे की कोशिशों के बावजूद... हमने अपने लोगों के खून को बचाने के लिए समझौते का पालन करना पसंद किया और अब भी करते हैं."

सीजफायर का पहला फेज खत्म

नाजुक सीजफायर का पहला फेज, जिसने गाजा में 15 महीने से ज्यादा वक्त से चल रही लड़ाई को काफी हद तक रोक दिया था, वह पिछले हफ्ते खत्म हो गया है. इस फेज में इजरायली बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों की अदला-बदली भी शामिल थी. इजराइल ने कहा था कि वह पहले फेज को मिड अप्रैल तक खीचना चाहता है. हमास ने कहा था कि जैसा प्लान किया था दूसरी फेज वैसी होनी चाहिए.

इजराइल ने रोका खाना पानी

इजराइल ने अपनी बयानबाजी तेज कर दी है और गाजा में माल और आपूर्ति के प्रवाह को रोक दिया है. बुधवार को, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गाजा के लोगों को चेतावनी दी कि अगर सभी बाकि बंधकों को रिहा नहीं किया गया तो वे मारे जाएंगे. हमास ने कहा है कि ट्रम्प की टिप्पणी इजरायल को सीजफायर की शर्तों की अनदेखी करने के लिए प्रोत्साहित करेगी.

अबू उबैदा ने क्या कहा?

प्रवक्ता ने कहा, "हम बंधकों के परिवारों को चेतावनी देते हैं कि आज भी हमारे पास उन लोगों के ज़िंदगी का सबूत है जो ज़िंदा हैं. हमारे लोगों के खिलाफ आक्रामकता में किसी भी इजाफे से संभवतः कुछ दुश्मन कैदियों की मौत हो जाएगी, जैसा कि पहले भी कई मामलों में हुआ है."

अक्टूबर 2023 में इजरायली शहरों और सैन्य ठिकानों पर हमास के हमले के दौरान बंधक बनाए गए 251 लोगों में से 58 अभी भी कैद में हैं, जिनमें से 34 के बारे में इजरायली सेना का कहना है कि वे मर चुके हैं. हमास के जरिए इजराइल में किए गए हमले में 1218 लोगों की जान गई थी. इसके बाद इजराइल के जरिए किए गए हमलों में अभी तक 48 हजार से ज्यादा फिलिस्तीनियों की जान जा चुकी है. 

Trending news

;