Hamas ने पहचान ली इजराइल की चाल! नए सीजफायर प्रस्ताव को किया रिजेक्ट
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2703938

Hamas ने पहचान ली इजराइल की चाल! नए सीजफायर प्रस्ताव को किया रिजेक्ट

Hamas Reject Israel Proposal: हमास ने इजराइल के सीजफायर के नए प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है और इसे नेतन्याहू की एक चाल बताया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.

Hamas ने पहचान ली इजराइल की चाल! नए सीजफायर प्रस्ताव को किया रिजेक्ट

Hamas Reject Israel Proposal: हमास के दो अधिकारियों ने बुधवार को एएफपी को बताया कि हमास ने गाजा में सीजफायर के लिए इजराइल के नए प्रस्ताव को रिजेक्ट कर दिया है. नाम न बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने बताया कि "हमास ने मीडिएटर्स के जरिए से पेश नए इजरायली प्रस्ताव पर आगे कार्रवाई न करने का फैसला किया है.

इजराइल पर लगाया गंभीर इल्जाम

उन्होंने इजरायल पर मिस्र और कतर के प्रस्ताव को रोकने और समझौते को पटरी से उतारने की कोशिश करने का इल्जाम लगाया है. गाजा में दो महीने के सीजफायर और इसे बढ़ाने के लिए कई हफ्तों की नाकामयाब बातचीत के बाद, इजरायल ने 18 मार्च को गाजा में बमबारी और सैन्य आक्रमण दोबारा शुरू कर दिया था. इस दौरान इजराइल ने दावा किया था कि सैन्य दबाव ही एकमात्र तरीका है जिससे हमास को लगभग 60 बंधकों को रिहा करने के लिए मजबूर किया जा सकता है, चाहे वे ज़िंगा हों या मृत.

शनिवार को हमास ने कही थी ये बात

मिस्र, कतर और संयुक्त राज्य अमेरिका एक नया सीजफायर कराने और बाकि इजरायली बंधकों की रिहाई सुनिश्चित करने की कोशिश कर रहे हैं. हमास के एक सीनियर अधिकारी ने शनिवार को कहा था कि ग्रुप ने एक नए सीजफायर प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है, जबकि नेतन्याहू के कार्यालय ने कहा कि इजरायल ने एक जवाबी प्रस्ताव पेश किया है.

सीजफायर का पहला फेज

19 जनवरी को शुरू हुए युद्धविराम के पहले चरण में 33 इजरायली बंधकों को वापस लौटाया गया था, जिनमें से आठ की मौत हो गई थी, और बदले में लगभग 1,800 फिलिस्तीनी बंदियों को रिहा किया गया था. 7 अक्टूबर को हमास के जरिए किए गए हमले में 251 बंधक बनाए गए थे. इस सीजफायर के बाद नेतन्याहू ने पहले फेज को ही आगे बढ़ाने के लिए कहा था. हालांकि, हमास का कहना था कि दूसरा फेज लागू किया जाए. जिस पर इजराइल राजी नहीं हुआ और हमले शुरू कर दिए.

Trending news

;