Gaza: हमास सीजफायर के लिए तैयार, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त; जानें पूरा मामला
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2715310

Gaza: हमास सीजफायर के लिए तैयार, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त; जानें पूरा मामला

Gaza: गाजा में पिछले 2 साल से युद्ध जारी है और इस हिंसा में अब तक 50 हजार से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. जबकि 1 लाख से ज्यादा लोग इस जंग में जख्मी हुए हैं. इस बीच हमास ने बड़ा बयान दिया है.

Gaza: हमास सीजफायर के लिए तैयार, लेकिन रखी ये बड़ी शर्त; जानें पूरा मामला

Gaza: गाजा में इजरायल लगातार नरसंहार कर रहा है. इस बीच हमास ने सीजफायर को लेकर बड़ा बयान दिया है. हमास ने कहा कि वह गाजा में युद्ध विराम के किसी भी प्रस्ताव के प्रति सकारात्मक है, जो स्थायी युद्ध विराम की गारंटी देता है और गाजा पट्टी से इजरायली सेना की पूरी तरह वापसी की गारंटी देता है.

न्यूज एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, हमास ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इस तरह के प्रस्ताव में फिलिस्तीनी लोगों की पीड़ा का अंत भी सुनिश्चित होना चाहिए और इसमें कैदियों की अदला-बदली का गंभीर सौदा भी शामिल होना चाहिए.

हमास का प्रतिनिधिमंडल पहुंचा मिस्र
वहीं, मिस्र के निमंत्रण पर हमास का एक प्रतिनिधिमंडल शनिवार को काहिरा के लिए रवाना हुआ. इसमें कहा गया है कि काहिरा में, वे कतर और मिस्र के मध्यस्थों से मिलने की उम्मीद कर रहे हैं, जो गाजा में इजरायली हमलों को रोकने और एक समझौते पर पहुंचने के लिए चल रहे प्रयासों का हिस्सा है.

अब तक कितने लोगों की हो चुकी है मौत
गाजा स्वास्थ्य अधिकारियों ने शनिवार को कहा कि 18 मार्च को गाजा पट्टी में इजरायल द्वारा फिर से गहन हमले शुरू करने के बाद से कम से कम 1,563 फिलिस्तीनी मारे गए हैं और 4,004 अन्य घायल हुए हैं. हमास ने एक प्रेस बयान में यह भी जिक्र किया कि इजरायली बंधकों की रिहाई गाजा पट्टी में इजरायली "शत्रुता" के समाप्त होने की शर्त पर है.

सीजफायर पर चल रही है बात
मिस्र के दो जानकार सूत्रों ने शुक्रवार को कहा कि इजरायल और मिस्र के अधिकारियों ने संभावित सीजफायर और बंधकों की रिहाई के सौदे से संबंधित मसौदा प्रस्तावों का आदान-प्रदान किया है. सूत्रों के अनुसार, दोनों पक्ष मिस्र के प्रस्ताव और अमेरिकी विशेष दूत स्टीव विटकॉफ द्वारा पेश की गई एक अलग योजना के बीच मतभेदों को सुलझाने के लिए काम कर रहे थे, ताकि समझौते के लिए एक एकीकृत रूपरेखा पर पहुंचा जा सके. 

मिस्र ने क्या दिया था प्रस्ताव
सूत्रों ने कहा कि मिस्र ने फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई के बदले में पांच से आठ जीवित बंधकों और कई शवों को रिहा करने का प्रस्ताव रखा था, साथ ही राफा सीमा पार करने, गाजा में मानवीय सहायता के प्रवेश और गाजा से इजरायली बलों की क्रमिक वापसी का भी प्रस्ताव रखा था. सूत्रों ने बताया कि रिहा किए गए बंधकों और बंदियों की संख्या इजरायली पक्ष के साथ चर्चा में एक विवादास्पद मुद्दा था, उन्होंने कहा कि मिस्र और कतर के मध्यस्थों ने मिस्र के प्रस्ताव को हमास को भेजा था, जिसने स्वीकृति के साथ जवाब दिया.

Trending news

;