Hamas Spokesmen Killed: इजराइली हमले में हमास स्पोकपर्सन की मौत; कई लोग जख्मी
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2697439

Hamas Spokesmen Killed: इजराइली हमले में हमास स्पोकपर्सन की मौत; कई लोग जख्मी

Hamas Spokesmen Killed: हमास को बड़ा नुकसान हुआ है. जबालिया कैंप में रह रहे उसके स्पोकपर्सन को इजराइल ने हवाई हमले में मार दिया है.दोबारा शुरू हुए हमलों में ये दूसरे अधिकारी की मौत है.

Hamas Spokesmen Killed: इजराइली हमले में हमास स्पोकपर्सन की मौत; कई लोग जख्मी

Hamas Spokesmen Killed: हमास ने ऐलान किया है कि इजराइली हवाई हमले में गुरुवार को गाजा में उसके एक आधिकारिक प्रवक्ता की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दोबारा हमले शुरू होने के बाद से ये दूसरी एक सीनियर हमास अफसर की मौत है. इससे पहले इजराइली स्ट्राइक में कमांडर की मौत हुई थी. जो टैंट में अपनी बीवी के साथ नमाज अदा कर रहा था.

हमास ने दी अहम जानकारी

ग्रुप ने एक बयान में कहा कि वह अब्दुल लतीफ अल-क़ानू की मौत पर दुख का इजहार करता है, जो उत्तरी गाजा के जबालिया इलाके में एक तम्बू पर "प्रत्यक्ष" हमले में मारा गया था. एक नाजुक सीजफायर, जिसने कई हफ्तों तक गाजा में शांति बनाए रखी थी, 18 मार्च को समाप्त हो खत्म हो गया था. इसके बाद इजराइल ने पूरे इलाके में और जोरदार हमले शुरू कर दिए थे. इजराइल का कहना है कि वह हमास के खात्मे तक नहीं रुकने वाला है और साथ ही उसका कहना है कि जब तक बंधकों की वापसी नहीं होती है वह हमलों में नर्मी नहीं बरतने वाला है.

अभी तक मारे गए 855 लोग

इन कुछ दिनो में ही गाजा में 855 लोग मारे जा चुके हैं. कनू हाल ही में इजरायली हमलों में मारे गए नए हमास अधिकारी हैं. इजरायल की सेना ने पिछले हफ्ते कहा था कि उसने हमास की आंतरिक सुरक्षा एजेंसी के प्रमुख राशिद जाहजौह को हवाई हमले में मार गिराया है.

कुछ दिन पहले, हमास ने गाजा पट्टी में अपने सरकार के चीफ एसाम अल-दलिस और आंतरिक मंत्रालय के प्रमुख महमूद अबू वत्फा का नाम हमलों में मारे गए ऑफिशियल लिस्ट में शामिल किया था. इज़रायली सेना ने इस बात की तस्दीक की थी कि उसने हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य दलिस को मार गिराया है, जो जून 2021 में गाजा में इसके प्रशासन का चीफ बना था.

Trending news

;