Hamas Open Letter to Trump: हमास ने डोनाल्ड ट्रंप को ओपन लेटर लिखा है और कहा है कि वह फिलिस्तीनी कैदियों के लिए भी टाइम निकालें. पूरी खबर पढ़ने के लिए स्क्रॉल करें.
Trending Photos
Hamas Open Letter to Trump: गुरुवार को हमास के एक सीनियर अधिकारी के जरिए पब्लिश एक ओपन लेटर में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से बड़ी गुजारिश की गई है. इस लेटर में हमास ने लिखा है कि इजरायली हिरासत से मुक्त किए गए फिलिस्तीनी कैदियों से भी डोनाल्ड ट्रंप को मिलना चाहिए.
ट्रम्प ने बुधवार को व्हाइट हाउस में कई पूर्व इजरायली बंदियों से मुलाकात की थी, और उनके एक्सपीरियंस के बारे में इतनी गुस्सा करने वाली कहानियां सुनीं कि उन्होंने सोशल मीडिया पर धमकी दी कि अगर बाकि इजरायली बंदियों को रिहा नहीं किया गया तो वह गाजा के सभी सिटिजन को मार देंगे.
हमास राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासम नईम ने लिखा, "राष्ट्रपति महोदय: रिहा किए गए फिलीस्तीनी कैदियों से भी मुलाकात करने पर विचार क्यों नहीं किया जा रहा?" नईम ने लिखा,"9,500 से ज्यादा फिलिस्तीनी कैदी इजरायली कब्जे वाली जेलों में 23 हिरासत केंद्रों में भयानक परिस्थितियों में सड़ रहे हैं, जहां उन्हें बुनियादी अधिकारों से वंचित रखा गया है, परिवार से मिलने नहीं दिया जा रहा है और उन्हें लगातार मानसिक और शारीरिक यातनाएं दी जा रही हैं."
उन्होंने आगे लिखा,"इन कैदियों में लगभग 5,000 ऐसे हैं जो बीमार हैं और जिन्हें बुनियादी स्वास्थ्य सेवाएं भी नहीं मिल पा रही हैं, 21 महिलाएं, 365 से अधिक बच्चे और 726 ऐसे व्यक्ति हैं जिन्होंने अपनी जिंदगी के 20 साल से ज्यादा कैद में बिताए हैं.
नईम आगे कहते हैं,"इस गणना में नरसंहार युद्ध की शुरुआत के बाद से गाजा से आए शहीदों की लाशें शामिल नहीं हैं, जिसके बारे में सटीक जानकारी का अभाव है, हालांकि हिब्रू स्रोतों से संकेत मिलता है कि गाजा से आए 1,500 से अधिक फिलिस्तीनी शहीदों की लाशें दक्षिणी कब्जे वाले फिलिस्तीन में 'सेदे तेइमान' कनसनट्रेशन कैंप में रखी हुई हैं."
नईम ने ट्रंप से गुजारिश करते हुए कहा,"हम राष्ट्रपति ट्रम्प को आमंत्रित करते हैं कि वे रिहा किए गए फिलिस्तीनी राजनीतिक कैदियों के प्रति समान सम्मान दिखाएं और उनसे मिलने और उनकी कहानियां सुनने के लिए समय निकालें."