ट्रंप की सहमति से हो रहा है गाजा में नरसंहार! इलाज के बिना मर रहे हैं लोग, UN का बड़ा दावा
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2685802

ट्रंप की सहमति से हो रहा है गाजा में नरसंहार! इलाज के बिना मर रहे हैं लोग, UN का बड़ा दावा

Israel Gaza War: अल जजीरा ने दावा किया है कि आज यानी 19 मार्च को इजराइल ने फिर उत्तरी गाजा में ड्रोन हमला किया है, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी OCHA ने बड़ा दावा किया है.

ट्रंप की सहमति से हो रहा है गाजा में नरसंहार! इलाज के बिना मर रहे हैं लोग, UN का बड़ा दावा

Israel Gaza War: इजराइल ने 18 मार्च की सुबह-सुबह गाजा में हवाई हमले किए, जिसमें कम से कम 400 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें से ज़्यादातर बच्चे और महिलाएं थीं. इस हमले में 1 महीने के बच्चे की मौत हो गई है. एक तरह से इजराइल ने गाजा में फिर से नरसंहार शुरू कर दिया है और यह नरसंहार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सहमति से हो रहा है. इस बीच संयुक्त राष्ट्र की मानवीय एजेंसी OCHA ने बड़ा दावा किया है.

इस एजेंसी ने दिया चौंकाने वाला बयान
OCHA ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है. संगठन ने दावा किया है कि इजरायली हमले में 20 वेंटिलेटर और नौ पोर्टेबल नवजात शिशु इनक्यूबेटर नष्ट हो गए हैं, जिससे स्वास्थ्य संसाधनों पर दबाव बढ़ रहा है. साथ ही, गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय के महानिदेशक डॉ. मुनीर अल-बुर्श ने इजरायल की फिर से बमबारी के बाद मांग को पूरा करने में मदद के लिए फील्ड अस्पताल, बेड और ऑपरेशन रूम की मांग की है.

संयुक्त राष्ट्र ने क्या कहा?
संयुक्त राष्ट्र के एक संयुक्त आकलन में पाया गया कि गाजा में कोई भी अस्पताल पूरी तरह से काम नहीं कर रहा है और 13 अस्पताल और चार फील्ड अस्पताल अभी भी काम नहीं कर रहे हैं, जबकि इजरायल के नवीनतम विस्थापन आदेश उन क्षेत्रों को कवर करते हैं जहां कम से कम तीन प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा (PHC) सुविधाएं और एक फील्ड अस्पताल है. वहीं, उचित इलाज के अभाव में लोग मर रहे हैं.

उत्तरी गाजा में ड्रोन अटैक
वहीं अल जजीरा ने दावा किया है कि आज यानी 19 मार्च को इजराइल ने फिर उत्तरी गाजा में ड्रोन हमला किया है, जिसमें कम से कम 40 लोगों की मौत हो गई है. इस बीच हमास ने संघर्ष विराम समझौते को लेकर कतर और मिस्र से बात की है, क्योंकि ये दोनों ही देश संघर्ष विराम समझौते में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहे हैं.

Trending news

;