Gaza Ceasefire: गाजा में सीजफायर को लेकर सोच विचार किया जा रहा है. हमास ने अमेरिका के प्रस्ताव पर जल्द जवाब देने की बात कही है. हालांकि, उम्मीद की जा रही है कि 60 दिनों का ये सीजफायर हो जाएगा.
Trending Photos
Gaza Ceasefire: गाजा पट्टी में जारी संघर्ष को रोकने और वहां के लोगों के लिए खाना,पानी और दवाई समेत कई तरह की मदद पहुंचाने को सुनिश्चित करने के लिए एक नए युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा तेज हो गई है. हमास ने एक बयान में कहा है कि वह फिलीस्तीनी गुटों और नेताओं के साथ विचार-विमर्श कर रहा है और जल्द ही मीडिएटर्स को इसके बारे में जानकारी देगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमास ने सीजफायर के प्रस्ताव पर पॉजीटिव रुख दिखाया है. हालांकि, लंदन के एक अखबार Asharq Al-Awsat ने एक हमास से जुड़े सोर्स के हवाले से बताया कि संगठन दो महीने के इस सीजफायर के बाद स्थायी शांति की गारंटी चाहता है.
इधर, इज़रायली समाचार पोर्टल Ynet की रिपोर्ट के मुताबिक, इज़रायल की सुरक्षा कैबिनेट ने इस प्रस्ताव पर विचार-विमर्श के लिए बैठक की है. अमेरिका के जरिए पेश किए गए इस प्रस्ताव में 60 दिन का सीजफायर शामिल है.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के मुताबिक, इज़रायल इस सीजफायर की "जरूरी शर्तों" को मान चुका है. हमास ने बयान जारी कर कहा है कि वह इस प्रस्ताव पर 'गंभीरता से विचार' कर रहा है.
हालांकि, इस प्रस्ताव की पूरी शर्तें अभी साफ नहीं हुई हैं. New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रस्ताव के तहत हमास के जरिए बंधक बनाए गए दस लोगों को रिहा किया जाएगा और 18 मरने वालों की लाशें लौटाई जाएंगी. इसके बदले में इज़रायली जेलों में बंद फिलीस्तीनी कैदियों को रिहा किया जाएगा.
इज़रायली अधिकारियों की जानकारी के मुताबिक, गाजा में अब भी 50 बंधक मौजूद हैं, जिनमें कम से कम 20 के जीवित होने की आशंका है. बंधकों की रिहाई और शवों की वापसी पांच फेज में 60 दिनों की अवधि में की जाएगी.
इस बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने व्हाइट हाउस में सऊदी अरब के रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान से मुलाकात की है. यह बैठक हाल ही में अमेरिका द्वारा ईरान के परमाणु ठिकानों पर किए गए हमलों के बाद क्षेत्रीय तनाव को कम करने के प्रयासों का हिस्सा मानी जा रही है.